मुंबई:मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2022 का 33वां मुकाबला डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. सीएसके ने दो और मुंबई ने तीन बदलाव किए हैं. सीएसकी की टीम में प्रिटोरियस और सेंटनर की एंट्री हुई है.
दोनों टीमों के बीच हमेशा कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में एक बार फिर से फैंस को यहां जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले पांच मैचों की बात करें तो मुंबई को पलड़ा भारी रहा है और उसने तीन बार जीत हासिल की है. हालांकि, पिछली भिड़ंत में चेन्नई ने 20 रन से बाजी मारी थी.
अंक तालिका में स्थिति
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा सीजन निराशाजनक रहा है. दोनों टीमें छह-छह मुकाबले खेलने के बाद अंक तालिका में निचले पायदान पर हैं. चेन्नई को सिर्फ एक जीत मिली है तो वहीं मुंबई का अभी तक खाता नहीं खुला. चेन्नई की टीम नौवें और मुंबई की टीम 10वें स्थान पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल एडम मिल्ने की जगह युवा श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना को बतौर रिप्लेसमेंट अपने साथ जोड़ा. वहीं मुंबई के स्टार ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि, वह आईपीएल खेलते दिखेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन):रुतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेट कीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, महेश थीक्षाना और मुकेश चौधरी.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), ईशान किशन (w), देवल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डेनियल सैम्स, ऋतिक शौकीन, रिले मेरेडिथ, जयदेव उनादकट और जसप्रीत बुमराह.