मुंबई:संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स और एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज आईपीएल 2022 का 68वां मैच खेला जाना है. इस मैच के जरिए आरआर की नजरें प्लेऑफ में जगह बनाने पर होगी. वहीं, सीएसके साख की लड़ाई लड़ेगी. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
चेन्नई और राजस्थान के बीच हमेशा से कांटे की टक्कर देखने को मिली है. हालांकि, पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो राजस्थान का पलड़ा भारी रहा है. राजस्थान ने तीन जीत दर्ज की है. वहीं चेन्नई दो बार जीती है. पिछली बार दोनों टीमें अबू धाबी में दो अक्तूबर 2021 को एक-दूसरे से टकराई थीं. इसमें राजस्थान की टीम ने 17.3 ओवर में चेन्नई के 190 रन के लक्ष्य का हासिल किया था. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार एक-दूसरे से भिड़ रही हैं.
बता दें, पिछले कुछ मैचों में कोई धमाल नहीं कर पाने वाले जोस बटलर सीएसके के कम अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे होंगे और राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदें भी उनके प्रदर्शन से प्लेऑफ में जगह बनाने पर लगी होंगी. संजू सैमसन की अगुआई वाली टीम एक और जीत से 18 अंक पर पहुंच जाएगी.