दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स का एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव - Cricket News

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन के दरमियान दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले एक और विदेशी प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Corona In IPL 2022  Corona case  IPL 2022  दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना केस  आईपीएल में कोरोना  दिल्ली में कोरोना  आईपीएल 2022  खेल समाचार  Sports News  Cricket News  ipl latest news
Corona In IPL 2022

By

Published : Apr 20, 2022, 5:44 PM IST

हैदराबाद:IPL 2022 में बुधवार यानी 20 अप्रैल को होने वाले दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच से पहले बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, दिल्ली की टीम में एक और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में अब ये बड़ा सवाल है कि क्या शाम को होने वाला मैच होगा या उसे टाला जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, मैच से पहले खिलाड़ियों का जो रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया, उसमें एक विदेशी प्लेयर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अभी खिलाड़ियों के RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का कहर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

बताते चलें, दिल्ली के कैंप में पहले ही पांच मामले सामने आ चुके हैं. इसी के बाद दिल्ली की टीम में हड़कंप मचा था और पूरी टीम को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था. दिल्ली कैपिटल्स में मिचेल मार्श ऐसे प्लेयर थे, जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके अलावा चार सपोर्ट स्टाफ के मेंबर्स को कोरोना हुआ था. कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों में पैट्रिक फरहार्ट (फिजियो), चेतन कुमार (मसाज थेरेपिस्ट), मिचेल मार्श (प्लेयर), अभिजीत साल्वी (डॉक्टर) और आकाश माणे (सोशल मीडिया टीम) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:दूसरा RT-PCR पॉजिटिव आने के बाद मिशेल मार्श आइसोलेट, DC में कोरोना के 4 केस

गौरतलब है, डीसी के कैंप में जब कोरोना के मामले सामने आए थे, तब टीम को पुणे जाने से रोका गया था और मुंबई के होटल में ही क्वॉरेंटाइन करवा दिया गया था. इसी वजह से बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच 20 अप्रैल को होने वाले मैच को पुणे की बजाय मुंबई के सीसीआई स्टेडियम में शिफ्ट करवाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details