दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2021: हैदराबाद ने बैंग्लोर को दिया 142 रनों का लक्ष्य - रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

इस पारी के दौरान हैदराबाद के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए तो वहीं आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने 3 विकेट लिए.

IPL 2021: RCB vs SRH, Mid innings report
IPL 2021: RCB vs SRH, Mid innings report

By

Published : Oct 6, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 9:58 PM IST

अबु धाबी:गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 141 रनों पर समेटा.

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 141 रन बनाए। अब आरसीबी को जीत के लिए 142 रन बनाने होंगे.

आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने तीन डेनियल क्रिस्टियन ने दो, जबकि जॉर्ज गारटन और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिए.

ये भी पढ़ें-हम अच्छे रनरेट के साथ जीतने के इरादे से ही उतरे थे: रोहित शर्मा


इससे पहले, हैदराबाद की शुरुआत खराब रही, सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए अभिषेक शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए. सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने कप्तान केन विलियम्सन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 58 गेंदों में 70 रन की साझेदारी की. दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में लग रहे थे और हैदराबाद की पारी को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे थे। इस बढ़ते साझेदारी को हर्षल ने विलियम्सन को आउट कर तोड़ा.

विलियम्सन ने 29 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए प्रियम गर्ग पर वह ज्यादा देर नहीं टिक सके और 11 गेंदों में एक छक्के की मदद से 15 रन बनाए.

एक ओर से रॉय टीम की पारी को बढ़ा रहे थे और उनका साथ देने आए अब्दुल समद, रॉय अपने अर्धशतक के करीब थे कि क्रिस्टियन ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेजा. रॉय ने 38 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 44 रन बानाए. इसके तुरंत बाद ही समद भी आउट हो गए और हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई. इसके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (10), जेसन होल्डर (16) और राशिद खान सात रन बनाकर नाबाद रहे.

Last Updated : Oct 6, 2021, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details