चेन्नई: आईपीएल-14 में आज सत्र का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है.
मैच से फिलहाल अब तक अपटेड ये हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर कोलकाता को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया है.
विराट कोहली ने टॉस जीतकर टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है. टीम में डैनियल क्रिश्चियन की जगह रजत पाटीदार को शामिल किया गया है, जबकि केकेआर की टीम में कोई बहलाव नहीं हुआ है.
विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की बात करें तो टीम ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि इयोन मोर्गन की अगुआई वाली केकेआर ने भी दो ही मुकाबले खेले हैं लेकिन इस दौरान टीम को एक में जीत और एक में हार का मुंह देखना पड़ा. कोलकाता अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है और बैंगलोर की निगाहें जीत की हैट्रिक लगाने पर है.
IPL-14: आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे पंत और राहुल, जानिए कौन है किस पर भारी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल.
केकेआर: नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), शाकिब अल हसन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, हरभजन सिंह, प्रसीद कृष्ण, वरुण चक्रवर्ती.