दुबई:आईपीएल 2021 के पहले प्ले ऑफ में फाइनल के लिए दावेदारी पेश करने उतरी दिल्ली की टीम ने टॉस हारने के बावजूद 173 रनों का लक्ष्य चेन्नई के सामने रखा.
इस दौरान दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने अर्धशतक जमाया वहीं पृथ्वी शॉ ने 60 रन बनाकर चेन्नई की लिए लक्ष्य को और भी चुनौतीपूर्ण बनाया. इसके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 37 रनों की प्रभावशाली पारी भी खेली.