हैदराबाद: आईपीएल-14 में आज सत्र का दसवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम में खेला जा रहा है. जहां मैच का आगाज आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुआ.
हालांकि, बैंगलोर के लिए ये फैसला सही नहीं रहा और पहले दो ओवरों के खेल में ही टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए. विराट कोहली (5) और रजत पाटीदार (1) को एक ही ओवर के अंदर आउट कर वरुण चक्रवर्ती ने आरसीबी को दोहरा झटका दिया.
IPL-14: आज एक दूसरे के आमने-सामने होंगे पंत और राहुल, जानिए कौन है किस पर भारी
दो विकेट जल्द खोने के बाद टीम तो पटरी पर वापस लाने का काम अनुभवी ग्लेन मैक्सवेल और देवदत्त पडिकल ने किया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 86 रनों की साझेदारी बनाकर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया. साझेदारी आगे बढ़ ही रही थी कि तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने पडिकल (25) का विकेट चटकाकर केकेआर को तीसरी सफलता दिलाई.