दुबई: आईपीएल 2021 फाइनल में आमने सामने हो रही कोलकाता और चेन्नई की टीमों के बीच एक इनिंग खेली जा चुकी है जिसमें चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बनाए वहीं अब 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की टीम मैदान पर उतरेगी.
IPL 2021 Final, CSK vs KKR, Mid Innings: मोर्गन की नाइट राइडर्स के सामने 193 रनों का लक्ष्य - क्रिकेट न्यूज
चेन्नई की इस पारी में फाफ डु प्लेसी ने अपनी फॉर्म से सभी को चौकाते हुए 59 गेंदों में 86 रन बनाए उनके अलावा रुतुराज गायकवाड ने 32 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. इसके अलावा मोइन अली ने 37 और उथप्पा ने 31 रन बनाए.
IPL 2021 Final, CSK vs KKR, mid innings report
चेन्नई की इस पारी में फाफ डु प्लेसी ने अपनी फॉर्म से सभी को चौकाते हुए 59 गेंदों में 86 रन बनाए उनके अलावा रुतुराज गायकवाड ने 32 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. इसके अलावा मोइन अली ने 37 और उथप्पा ने 31 रन बनाए.
कोलकाता के गेंदबाजी खेमे की बात करें तो सुनील नारायण को 2 विकेट मिल सकें हैं शिवम मावी को 1 विकेट मिला इसके अलावा ये खेमा पूरी तरह से फ्लॉप रहा है.