नई दिल्ली:कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर का कहना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-4 पर खेलने उतरना चाहिए. गंभीर ने कहा कि धोनी को उस स्थान पर खेलना चाहिए भले ही सीएसके लक्ष्य का पीछा कर रहा हो या स्कोर का बचाव कर रहा हो.
ये भी पढ़ें- IPL 2021 : रोमांचक मैच में पंजाब ने हैदराबाद को पांच रन से हराया
गंभीर ने कहा, "चेन्नई के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने पर धोनी को नंबर-4 पर खेलने उतरना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएसके लक्ष्य का पीछा कर रही हो या बचाव कर रही हो. मैं ऐसा होते देखना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हो. कप्तान के लिए सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको किस स्थान पर बल्लेबाजी करनी है यह आप सोच सकते हैं."
उन्होंने कहा, "आपका नंबर-3 और नंबर-4 हमेशा रन नहीं बनाता है. आपको थोड़ा और बल्लेबाजी करने की जरूरत है, यह आसान हो जाएगा. आप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन ऐसा ना हो कि जिम्मेदारी आप पर आ जाए, आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपको आकर रन बनाने होते हैं."