नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) 8 या 9 मार्च तक अपना कैंप शुरू करना चाहती है. सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की.
ये भी पढ़े- प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव को बाहर रखने पर जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली
टीम के कप्तान एमएस धोनी और बल्लेबाज अंबाती रायडू पहले ही चेन्नई पहुंच चुके हैं और तमिलनाडु के अन्य खिलाड़ी जल्द ही शिविर में शामिल होंगे.
एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन के लिए टीम टीम 8 या 9 मार्च तक शिविर की शुरुआत करना चाहती है.
उन्होंने कहा, "हम आईपीएल के आगामी संस्करण की तैयारी के लिए 8 या 9 तारीख से अपना शिविर शुरू करना चाहते हैं. कप्तान एमएस धोनी यहां हैं और अंबाती रायडू और चयनित खिलाड़ी भी जल्द ही शिविर का हिस्सा होंगे. हम तमिलनाडु के उन लड़कों को भी देख रहे हैं जो इसमें शामिल होने के लिए टीम का हिस्सा हैं."
ये भी पढ़े- इमरान ताहिर ने दी क्रिकेटर ताहिर मुघल को अनोखे तरीके से श्रद्धांजलि, देखिए Video
मिनी-नीलामी से पहले, धोनी के नेतृत्व वाले सीएसके ने हरभजन सिंह, केदार जाधव, मुरली विजय और पीयूष चावला को टीम से बाहर कर दिया था. शेन वॉटसन जो आईपीएल 2020 सीजन के बाद रिटायर हो गए थे, वे भी अब आईपीएल में नहीं दिखेंगे. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के अलावा, किसी भी अन्य विदेशी खिलाड़ी को टीम ने रिलीज नहीं किया हैं.
18 फरवरी को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में, चेन्नई ने मोइन अली और के गौतम को टीम में शामिल किया है. इसके अलावा टीम ने आगामी आईपीएल 2021 के लिए चेतेश्वर पुजारा को भी खरीदा है.
सीएसके ने इन खिलाड़ियों को बरकरार रखा: एमएस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम करन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डू प्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीस केएम आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर.