दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चोटिल स्पिनर सिद्धार्थ की जगह खेजरोलिया दिल्ली कैपिटल्स की टीम में - क्रिकेट न्यूज

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "बायें हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 में नहीं खेल पाएंगे. यह 23 वर्षीय खिलाड़ी दुबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया था."

injured spinner sidharth was replaced by kulwant khejroliya in Delhi capitals squad
injured spinner sidharth was replaced by kulwant khejroliya in Delhi capitals squad

By

Published : Sep 16, 2021, 12:02 PM IST

बई: दिल्ली कैपिटल्स ने बायें हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ के चोटिल होने के कारण बाहर होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाकी बचे मैचों के लिये बायें हाथ के तेज गेंदबाज कुलवंत खेजरोलिया को अपनी मुख्य टीम में शामिल किया है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Starc की विकेटकीपर पत्नी Healy की रोहित पर नजर

दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में कहा, "बायें हाथ के स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ चोटिल होने के कारण आईपीएल 2021 में नहीं खेल पाएंगे. यह 23 वर्षीय खिलाड़ी दुबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया था."

बायें हाथ के तेज गेंदबाज खेजरोलिया नेट गेंदबाज के रूप में दिल्ली कैपिटल्स के बायो बबल का हिस्सा हैं और उन्हें अब मुख्य टीम में शामिल कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details