नई दिल्ली : भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने चेन्नई के चेपॉक मैदान की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है. आज सोमवार 3 अप्रैल को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मुकाबला आईपीएल 2023 टूर्नामेंट का 6वां मैच है. इस लीग में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपना दूसरा मुकाबला खेल रही है. इस मैच में चेन्नई जीतने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. सीएसके ने इस टूर्नामेंट में अपने खेले की शुरुआत आईपीएल 2023 के आगाज के साथ की थी. चेन्नई का पहला मैच हार्दिक पांड्या की गुजराज टाइटंस के साथ नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया था. इस मुकाबले को गुजरात ने 4 गेंद रहते हुए 5 विकेट से जीत लिया था. आज का मुकाबला चेन्नई जीत सकती है ऐसी उम्मीद मोहम्मद कैफ ने जताई है.
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ चेपॉक स्टेडियम की पिच को स्पिन फ्रेंडली बताया है. उनका कहना है कि इस मैदान की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है. इसके चलते एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आज के मैच में मजबूत होने में मदद मिलेगी. एमए चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके करीब 1426 दिनों के बाद क्रिकेट मैच खेल रही है. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैदान पर आखिरी बार 7 मई 2019 को खेला गया था.