जयपुर.राजधानी जयपुर में चार साल बाद आईपीएल के मुकाबले होने जा रहे हैं. यहां राजस्थान रॉयल्स अलग-अलग टीमों के साथ 5 मैच खेलेगी. सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाले इन मुकाबलों को लेकर तैयारियां चल रही हैं. साथ ही बताया गया कि जयपुर में पहला मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी. इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. 59 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमों के बीच कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इन्हीं में से 5 मुकाबलों की मेजबानी जयपुर के एसएमएस स्टेडियम को मिली है. यहां राजस्थान रॉयल्स विभिन्न टीमों के साथ मैच खेलेगी. इसे लेकर एसएमएस स्टेडियम में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
वहीं, तैयारियों को लेकर आरसीए के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि आईपीएल के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. स्टेडियम की आउट फील्ड और पिच शानदार मैच होने में मददगार साबित होगी. साथ ही मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमी आसानी से अपने चहेते खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे. यहां 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच पहला मुकाबला होगा.
जयपुर में खेले जाने वाले IPL मैचों के शेड्यूल -आगामी 19 अप्रैल को यहां पहला मुकाबला खेला जाएगा, जो शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होना है. वहीं, दूसरा मुकाबला 27 अप्रैल को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स, तीसरा मैच 5 मई को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस, चौथा मुकाबला 7 मई को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद और आखिरी मैच 14 मई को दोपहर 3 बजे राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा.