हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार एंट्री हुई थी. कुछ समय तक वह अंक तालिका में टॉप पर भी रही, लेकिन अब यह टीम मुकाबले गंवा रही है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम आखिरी मौके पर लगातार दो मैच हारकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस 20 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी है.
बता दें, रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 24 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ राजस्थान के 16 अंक हुए और वह बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि तीसरे नंबर पर खिसकने वाली लखनऊ के भी 16 ही अंक हैं. दोनों टीम को अब 1-1 मैच और खेलना है. उसके बाद ही दोनों टीम की पोजिशन तय होगी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बेटे के जन्म के बाद आईपीएल खेलने लौटे शिमरोन हेटमायर
बताते चलें, यदि लखनऊ की टीम अपना आखिरी बचा हुआ मैच हारती है, तब भी वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. दरअसल, तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ का दरवाजा खटखटा रही हैं. आरसीबी अभी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. वह अपना बचा हुआ आखिरी मैच जीतती है, तो 16 अंक के साथ मजबूत दावेदारी पेश करेगी.
वहीं, दिल्ली और पंजाब के अभी 12-12 अंक हैं और दोनों टीमों को अब अपने 2-2 मैच और खेलने हैं. इनमें से एक मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही होना है. ऐसे में यह तो तय है कि दोनों टीमें अपने बाकी बचे दोनों मैच नहीं जीत पाएंगी. इनमें से कोई एक टीम ही अपने दोनों मैच जीत सकेगी. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक टीम के पास ही दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. दिल्ली-पंजाब की टीम एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है, यदि आरसीबी अपना बचा हुआ एक मैच हार जाए. वहीं लखनऊ टीम अपना आखिरी मैच हारकर भी हर हाल में प्लेऑफ में पहुंचेगी.