दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Playoff: उलझ-पुलझ रहा प्लेऑफ का समीकरण, यहां आइए समझाते हैं पूरी गणित - आईपीएल 2022 अंक तालिका

आईपीएल 2022 में रविवार (15 मई) को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 24 रन से करारी शिकस्त दी. मैच के बाद प्लेऑफ के समीकरण में कुछ बदलाव हुए हैं, आइए जानते हैं...

Indian Premier League 2022 Playoff Scenario  IPL 2022 Playoff Scenario  IPL 2022  Playoff Scenario  ipl latest News  ipl point Table  Sports News  Cricket News  ipl latest Score  आईपीएल 2022  आईपीएल की खबरें  आईपीएल 2022 प्लेऑफ  आईपीएल 2022 अंक तालिका  आईपीएल 2022 प्वाइंट टेबल
IPL 2022 Playoff

By

Published : May 16, 2022, 8:04 PM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की धमाकेदार एंट्री हुई थी. कुछ समय तक वह अंक तालिका में टॉप पर भी रही, लेकिन अब यह टीम मुकाबले गंवा रही है. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम आखिरी मौके पर लगातार दो मैच हारकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस 20 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी है.

बता दें, रविवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को 24 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ राजस्थान के 16 अंक हुए और वह बेहतर नेट रन रेट के चलते दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि तीसरे नंबर पर खिसकने वाली लखनऊ के भी 16 ही अंक हैं. दोनों टीम को अब 1-1 मैच और खेलना है. उसके बाद ही दोनों टीम की पोजिशन तय होगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बेटे के जन्म के बाद आईपीएल खेलने लौटे शिमरोन हेटमायर

बताते चलें, यदि लखनऊ की टीम अपना आखिरी बचा हुआ मैच हारती है, तब भी वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर जाएगी. दरअसल, तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ का दरवाजा खटखटा रही हैं. आरसीबी अभी 14 अंक के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. वह अपना बचा हुआ आखिरी मैच जीतती है, तो 16 अंक के साथ मजबूत दावेदारी पेश करेगी.

आईपीएल 2022 ंक

वहीं, दिल्ली और पंजाब के अभी 12-12 अंक हैं और दोनों टीमों को अब अपने 2-2 मैच और खेलने हैं. इनमें से एक मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही होना है. ऐसे में यह तो तय है कि दोनों टीमें अपने बाकी बचे दोनों मैच नहीं जीत पाएंगी. इनमें से कोई एक टीम ही अपने दोनों मैच जीत सकेगी. ऐसे में इन दोनों में से किसी एक टीम के पास ही दोनों मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. दिल्ली-पंजाब की टीम एक मैच जीतकर भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती है, यदि आरसीबी अपना बचा हुआ एक मैच हार जाए. वहीं लखनऊ टीम अपना आखिरी मैच हारकर भी हर हाल में प्लेऑफ में पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: बस एक क्लिक में पढ़ें आईपीएल की कई अहम खबरें...

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी दिग्गज टीमें पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं. यह सभी आईपीएल की दिग्गज टीमें हैं. मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच और चेन्नई ने चार बार खिताब जीता है. जबकि, कोलकाता और हैदराबाद 2-2 बार चैम्पियन रही हैं.

ये हैं सभी टीमों के लिए समीकरण

राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को अभी एक-एक मैच और खेलने हैं. RR और LSG को अब अपने आखिरी मैच में यह सुनिश्चित करना होगा कि उन्हें बड़े अंतर से हार न मिले. राजस्थान को अपना आखिरी मुकाबला शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, जबकि लखनऊ को अब अपना अंतिम लीग मैच बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.

उधर, RCB का खराब नेट रन रेट है. आरसीबी को अब अपने आखिरी मैच में 80 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. वहीं राजस्थान को 80 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ेगा. ऐसा होने पर ही आरसीबी आरआर से आगे जा सकेगी. राजस्थान को आरसीबी के बाद मैच खेलने का मौका मिलेगा ऐसे में उन्हें फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details