हैदराबाद:बीते दिनरविवार यानी 8 मई को आईपीएल 2022 के डबल हेडर मुकाबले के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत दर्ज की. आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 67 रनों से हराया. वहीं, सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 91 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ सीएसके ने प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
बता दें, रविवार को मिली जीत के बाद आरसीबी के 14 अंक हो गए हैं. वहीं, आरसीबी ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं. अंक तालिका में आरसीबी चौथे नंबर पर ही है. लेकिन उसके नेट रन रेट में सुधार हुआ है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और चार में जीत दर्ज की है. सीएसके के आठ अंक हो गए हैं. वह अंक तालिका में आठवें नंबर पर है.
वहीं, शनिवार (7 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी शानदार जीत दर्ज की और वह अंक तालिका में गुजरात टाइटंस को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई है. केएल राहुल की टीम ने अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और 16 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है. दूसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस है. गुजरात ने भी 11 में से आठ मुकाबले जीतकर 16 अंक हासिल किए हैं.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: प्लेऑफ पर हुआ सवाल तो बोले MS धोनी- दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी…
मयंक अग्रवाल की पंजाब किंग्स ने भी अब तक 11 मैचों में पांच में जीत दर्ज की है. 10 अंकों के साथ पंजाब की टीम सातवें नंबर पर है. सीएसके आठवें नंबर पर पहुंच गई है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स 11 मैचों में चार जीत के बाद नौवें नंबर पर है. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इस सीजन में सबसे खराब प्रदर्शन के साथ अंतिम पायदान पर खड़ा है. एमआई को 10 में से केवल दो जीत मिली है.