दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: प्वाइंट टेबल में मुंबई अब भी बेबस, चेन्नई की जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका - खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर बरकरार है. गुजरात की टीम के छह IPL मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हैं. गुजरात के साथ RCB के भी पांच जीत के साथ 10 अंक हैं.

Indian Premier League 2022  ipl 2022  Sports News  Cricket News  latest point table  ipl 2022 Ank Talika  आईपीएल 2022  आईपीएल अंक तालिका 2022  आईपीएल की अंक तालिका  आईपीएल प्वाइंट टेबल  खेल समाचार  आईपीएल की खबरें
Indian Premier League 2022 ipl 2022 Sports News Cricket News latest point table ipl 2022 Ank Talika आईपीएल 2022 आईपीएल अंक तालिका 2022 आईपीएल की अंक तालिका आईपीएल प्वाइंट टेबल खेल समाचार आईपीएल की खबरें

By

Published : Apr 22, 2022, 4:51 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी 7वीं हार के बाद एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के इतिहास यह पहला मौका है, जब कोई टीम लगातार अपने शुरुआती 7 मैच हार गई हो.

बता दें, इससे पहले दिल्ली डेवर डेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने साल 2013 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2019 में लगातार अपने शुरुआती 6 मैच गंवाए थे, जबकि उन्हें अपने-अपने 7वें मुकाबले में जीत मिली थी. मुंबई की इस लगातार 7वीं हार के बाद उसके अभी भी 0 अंक हैं और उसका नेट रनरेट भी -0.892 पर पहुंच गया है. वह 10वें पायदान पर मौजूद है.

Indian Premier League 2022

वहीं, रन रेट के मामले में गुजरात की टीम बेहतर है और इसलिए वह टॉप पर मौजूद है. इसके बाद तीसरे से पांचवें नंबर की टीमों (RR, LSG और SRH) के 4-4 जीतों के साथ 8-8 अंक हैं. पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है. RR के युजवेंद्र चहल 17 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं.

यह भी पढ़ें:रोहित और ईशान के रन न बनाने से मुंबई इंडियंस को हुआ नुकसान

जोस बटलर के पास है ऑरेंज कैप

क्रमांक बल्लेबाज मैच रन
1 जोस बटलर 6 375
2 केएल राहुल 7 265
3 फाफ डु प्लेसिस 7 250

पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का कब्जा

क्रमांक गेंदबाज मैच विकेट
1 युजवेंद्र चहल 6 17
2 कुलदीप यादव 6 13
3 ड्वेन ब्रावो 7 12

ABOUT THE AUTHOR

...view details