हैदराबाद:आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस ने लगातार अपनी 7वीं हार के बाद एक नया शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल के इतिहास यह पहला मौका है, जब कोई टीम लगातार अपने शुरुआती 7 मैच हार गई हो.
बता दें, इससे पहले दिल्ली डेवर डेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने साल 2013 और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने साल 2019 में लगातार अपने शुरुआती 6 मैच गंवाए थे, जबकि उन्हें अपने-अपने 7वें मुकाबले में जीत मिली थी. मुंबई की इस लगातार 7वीं हार के बाद उसके अभी भी 0 अंक हैं और उसका नेट रनरेट भी -0.892 पर पहुंच गया है. वह 10वें पायदान पर मौजूद है.
वहीं, रन रेट के मामले में गुजरात की टीम बेहतर है और इसलिए वह टॉप पर मौजूद है. इसके बाद तीसरे से पांचवें नंबर की टीमों (RR, LSG और SRH) के 4-4 जीतों के साथ 8-8 अंक हैं. पर्पल और ऑरेंज कैप पर राजस्थान के खिलाड़ियों ने कब्जा बरकरार रखा है. RR के युजवेंद्र चहल 17 विकेट के साथ इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में टॉप पर बरकरार हैं.