हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 को शुरू हुए तीन हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में अब सभी टीमों की नजर टॉप 4 में बने रहने की है. लेकिन, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स, वह कमाल नहीं कर पाई हैं, जिसके लिए ये टीमें जानी जाती हैं.
आईपीएल की अंक तालिका में पहले नंबर पर हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस मौजूद है. गुजरात ने छह मुकाबले खेले हैं और पांच में जीत दर्ज की है. नेट रन रेट की बात करें तो गुजरात का नेट रन रेट 0.39 है. वहीं, दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूद है. बैंगलोर ने बीते मैच में जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पहुंच गई है. इस टीम ने अभी तक सात मुकाबले खेले हैं और पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की है.