दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022: हैदराबाद की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में फेरबदल - आईपीएल 2022 अंक तालिका

आईपीएल 2022 में हैदराबाद की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव आया है. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच हारने के बाद नंबर तीन से नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नंबर तीन का स्थान ले लिया है.

Kane williamson  IPL 2022  Indian Premier League  IPL 2022 point table  Sports News  Cricket News  सनराइजर्स हैदराबाद  Sunrisers Hyderabad  गुजरात टाइटंस
Indian Premier League 2022

By

Published : Apr 12, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Apr 12, 2022, 4:00 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल 2022 के 21वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया. केन विलियमसन की 46 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 57 रनों की तूफानी पारी के दम पर हैदराबाद ने 19.1 ओवर में दो विकेट खोकर 168 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

बता दें कि हैदराबाद की यह लगातार दूसरी जीत है. गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 162 रन बनाया था. केन ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाया. अभिषेक ने 32 गेंद पर 6 चौकों की मदद से 42 रन बनाया. जबकि राहुल त्रिपाठी 17 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात का विजयी रथ, 8 विकेट से मैच जीता

निकोलस पूरन ने 18 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 34 रनों की पारी खेली. उन्होंने 20वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाया. मारक्रम 12 रन बनाकर नाबाद रहे. गुजरात की ओर से हार्दिक पांड्या और राशिद खान ने एक-एक विकेट चटकाया.

प्वाइंट टेबल में भारी फेरबदल

हैदराबाद की जीत के बाद प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव आया है. गुजरात टाइटंस की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच हारने के बाद नंबर तीन से नीचे खिसककर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने नंबर तीन का स्थान ले लिया है.

पहले नंबर पर राजस्थान रॉयल्स, नंबर दो पर केकेबार और चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम पहुंच गई है. हालांकि, जीत के बावजूद हैदराबाद को प्वाइंट टेबल में अधिक लाभ नहीं हुआ. अब भी हैदराबाद 7वें नंबर पर ही बनी हुई है. विलियमसन की टीम के केवल 4 अंक हो गए हैं.

Last Updated : Apr 12, 2022, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details