दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Irfan Pathan On Piyush Chawla : इरफान पठान की पीयूष चावला को सलाह, मुंबई कैसे जीतेगी IPL 2023 का खिताब - मुंबई इंडियंस

Mumbai Indians IPL 2023 : इरफान पठान ने पीयूष चावला को एक गुरु मंत्र दिया है. उन्होंने मुंबई इंडियंस कैस आईपीएल के इस सीजन का खिताब जीतेगी इसको लेकर पीयूष चावला को सलाह दी है. पठान ने कहा कि पीयूष को हाईएस्ट विकेट टेकर बनना होगा.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

By

Published : Apr 25, 2023, 6:23 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 6:33 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला की आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना पूरा अनुभव झोंकने के लिए सराहना की है. इसके साथ ही इरफान पठान ने पीयूष चावला एक सलाह भी दी है. पठान ने कहा कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाने के लिए पीयूष चावला सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना होगा. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह IPL का 35वां मैच है. इस मुकाबले में मुंबई टीम अपनी चौथी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, गुजरात टीम इस लीग में अपनी पांचवी जीत के लिए भिड़ेगी.

इस टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के बाद मुंबई इंडियंस को एक हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में पीयूष चावला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं, इरफान पठान ने पीयूष चावला की तारीफ करते हुए कहा कि वह मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. पीयूष अपना सारा अनुभव दिखा रहे हैं और सही लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई को उनका समर्थन करने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए चावला को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना होगा.

इरफान पठान ने कहा कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ पिछले मैच में मैच जिताने वाला अर्धशतक जड़ा था. हार्दिक अपनी टीम की आगे बढ़कर अगुवाई करना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात ने अपने पहले आईपीएल सीजन में IPL 2022 का खिताब जीता था. आईपीएल के 15वें सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस राजस्थान रॉयल्स को हराकर चैंपियन बनी थी. अब उसी गति को हार्दिक आगे बढ़ा रहे हैं. अगर गुजरात आज का मुकाबला जीतेगी तो पॉइंट टेबल में टॉप पर आ जाएगी.

पढ़ें-Mukesh kumar : दिल्ली के इस गेंदबाज ने निकाली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों की हेकड़ी

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 25, 2023, 6:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details