नई दिल्ली : भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर पीयूष चावला की आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना पूरा अनुभव झोंकने के लिए सराहना की है. इसके साथ ही इरफान पठान ने पीयूष चावला एक सलाह भी दी है. पठान ने कहा कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 का चैंपियन बनाने के लिए पीयूष चावला सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना होगा. आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह IPL का 35वां मैच है. इस मुकाबले में मुंबई टीम अपनी चौथी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, गुजरात टीम इस लीग में अपनी पांचवी जीत के लिए भिड़ेगी.
इस टूर्नामेंट में लगातार तीन जीत के बाद मुंबई इंडियंस को एक हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स की टीम से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस मैच में पीयूष चावला ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी. वहीं, इरफान पठान ने पीयूष चावला की तारीफ करते हुए कहा कि वह मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. पीयूष अपना सारा अनुभव दिखा रहे हैं और सही लाइन पर गेंदबाजी कर रहे हैं. मुंबई को उनका समर्थन करने की जरूरत है. मुंबई इंडियंस को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए चावला को आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना होगा.