हैदराबाद:टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 35 साल के हो चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले रोहित का करियर लगातार नई ऊंचाइयां छू रहा है. पहले वनडे और टी-20 में कमाल करने वाले रोहित अब टेस्ट में भी जमकर रन बना रहे हैं. वो तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी बन चुके हैं और उनके ऊपर भारत को अगले दो विश्व कप में जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.
बता दें कि रोहित को भविष्य का कप्तान भी तैयार करना है. रोहित ने साल 2013 में भारत की वनडे टीम में पारी की शुरुआत की थी. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. हालांकि, रोहित का सफर उनके रन बनाने जैसा आसान नहीं रहा है. 20 साल की उम्र में भारत के लिए खेलने वाले रोहित कई उतार चढ़ाव से गुजरे हैं. रोहित के करियर की शुरुआत मुंबई के बोरिवली से हुई. यहां वो बोरिवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन की तरफ से खेलते थे और ऑफ स्पिनर बनना चाहते थे. उस समय उनकी फीस 800 रुपए महीना थी.
रोहित के परिवार वालों को शुरुआत से ही उनके क्रिकेटर बनने से कोई एतराज नहीं था. स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल के कोच दिनेश लाड अपने स्कूल की टीम बना रहे थे, तब उन्हें रोहित की स्पिन गेंदबाजी पसंद आई. उन्होंने रोहित को विवेकानंद स्कूल में एडमिशन दिलाया और उनकी फीस भी माफ कराई, क्योंकि रोहित के माता-पिता क्रिकेट कोचिंग में हर महीने 800 रुपए देने के बाद स्कूल में 275 रुपए नहीं दे सकते थे.
रोहित ने बतौर बल्लेबाज हर बार चयनकर्ताओं को प्रभावित किया और अंडर-14, अंडर-15 और अंडर-19 हर टीम में जगह बनाते चले गए. उन्होंने भारत की अंडर-19 टीम में भी जगह बनाई. साल 2007 में रोहित भारत के लिए टी-20 विश्व कप खेलने दक्षिण अफ्रीका गए और मेजबान टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया. अंत में टीम इंडिया ने यह टूर्नामेंट जीता और सभी खिलाड़ी हीरो बन गए. रोहित को साल 2008 में आईपीएल में तीन करोड़ की कीमत मिली और उनकी दुनिया बदल गई.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: मुंबई इंडियंस की डूबती नैया के कप्तान को अभी भी वापसी की उम्मीद
रोहित ने अब तक जमाए 41 इंटरनेशनल शतक
रोहित शर्मा ने अब तक 45 टेस्ट, 230 वनडे और 125 टी-20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 9283, टेस्ट में 3137 और टी-20 में 3313 रन बनाए हैं. रोहित ने अब तक 41 इंटरनेशनल शतक जमाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 8, वनडे में 29 और टी20 में 4 शतक जड़े हैं. रोहित ने IPL में 221 मैच खेले, जिसमें एक शतक जमाते हुए 5764 रन बनाए.
इस मौके पर उनकी पत्नी रीतिका ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए अलग अंदाज में बर्थडे विश किया. रीतिका ने रोहित को हकुना मटाटा भी कहा. रीतिका ने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर किए. साथ ही पोस्ट में लिखा- हैप्पिएस्ट बर्थडे Rooo. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. हमारे हकुना मटाटा बनने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इस पोस्ट के साथ रीतिका ने रेड दिल वाले इमोजी भी बनाई. 'हकुना मटाटा' एक कार्टून शो है. साथ ही 'हकुना मटाटा' Swahili कहावत भी है. यह Swahili अफ्रीका की एक भाषा है. 'हकुना मटाटा' का मतलब होता है 'कोई परेशानी नहीं'. यानी रीतिका कहना चाह रही हैं कि रोहित हमारी सभी परेशानियों को दूर करने वाले 'हकुना मटाटा' हैं.