नई दिल्ली : चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का उद्घाटन मैच खेला जायेगा. यह मैच शुक्रवार 31 मार्च को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. जानकारों की माने तो दोनों ही टीम मजबूत हैं और फैंस को कल एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक के आंकड़े, पिच रिपोर्ट और दोनों टीमों की 16वें सीजन के ओपनिंग मैच के लिए संभावित प्लेइंग-11.
चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है गुजरात टाइटंस
गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपर किंग्स के बीच आंकड़ों की बात करें तो हार्दिक पांड्या की कमान वाली गुजरात टाइटंस एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पर भारी पड़ी है. गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 से ही डेब्यू किया था और अपने पहले ही सीजन में को चैंपियन बन गई. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए हैं और दोनों में ही गुजरात टाइंटस ने बाजी मारी है. पहले मैच में गुजरात ने चेन्नई को 3 विकेट और दूसरे मैच में 7 विकेट से हराया था. हालांकि आईपीएल का पिछला सीजन नाम के मुताबिक सीएसके के लिए कुछ खास नहीं रहा था, सीएसके अपने पिछले सीजन को भूलाकर इस सीजन में एक नई शुरुआत करेगी.
अहमदाबाद स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद स्टेडियम की पिच एक बैटिंग पिच है जो बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ पिच स्लो खेलना शुरू कर देती है, जिससे स्पिनरों को मदद मिलती है. आंकड़े बताते हैं कि यहां टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और अधिकतर मैचों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इस पिच पर पहले पारी का औसत स्कोर 170 रन है.