दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मॉरिस ने कहा, लोगों को खुश होने का कारण देना हमारी जिम्मेदारी - कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर के खिलाफ मिली जीत के बाद क्रिस मॉरिस ने कहा, "एक टीम के रूप में पिछले कुछ दिनों में हमने इस बारे में काफी चर्चा की है. हमने देखा है कि अगर पूरे भारत में नहीं तो फिर कुछ हिस्सों में यह महामारी कितना बुरा असर डाल रही है."

Chris Morris
Chris Morris

By

Published : Apr 25, 2021, 1:50 PM IST

मुंबई: राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने कहा है कि भारत में कोविड-19 महामारी को लेकर उनकी टीम में कई बार चर्चा हुई है और यहां महामारी की दूसरी लाहर से लोगों को जो पीड़ा हो रही है उसे खिलाड़ी महसूस कर सकते हैं.

भारत में संक्रमण के रोजाना तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और महत्वपूर्ण दवाइयों तथा आक्सीजन की कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है. मॉरिस ने कहा कि जो हो रहा है उसे समझ पाना मुश्किल है.

IPL 2021: ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर पहुंचे सैमसन, पर्पल कैप इस खिलाड़ी के पास

शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रॉयल्स की छह विकेट की जीत के बाद मॉरिस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "एक टीम के रूप में पिछले कुछ दिनों में हमने इस बारे में काफी चर्चा की है. हमने देखा है कि अगर पूरे भारत में नहीं तो फिर कुछ हिस्सों में यह महामारी कितना बुरा असर डाल रही है."

उन्होंने कहा, "जो हो रहा है उसे समझ पाना बेहद मुश्किल है. यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम चेहरों पर मुस्कुराहट के साथ खेलें क्योंकि हमारे पास मुस्कुराने का कारण है और हम स्वस्थ हैं और हमें क्रिकेट खेलने को मिल रहा है."

राजस्थान रॉयल्स बनाम केकेआर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मॉरिस ने कहा, "उम्मीद करते हैं कि हम घरों में हमें देख रहे लोगों को खुश कर पाएंगे. हम जीते या हारें, यह लोगों को खुश करने का मौका है, अगर इससे लोगों को खुश होने का मौका मिलता है तो एक खेल के रूप में हम अच्छा कर रहे हैं."

मॉरिस ने नाइट राइडर्स के खिलाफ 22 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने 42 और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर ने 24 रन की पारी खेलकर पूर्व चैंपियन टीम को सत्र की दूसरी जीत दिलाई.

गेंदबाज पिछले चार-पांच मैच से शानदार प्रदर्शन कर रहे है: सैमसन

उन्होंने कहा, "आज हम योजना को कहीं बेहतर तरीके से लागू कर पाए, सही लेंथ से गेंदबाजी की, यॉर्कर और धीमी गेंद की."

इस जीत से रॉयल्स का मनोबल बढ़ा देगा जिसे पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details