दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC Mens Player of the Month March 2023 : प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इन दिग्गजों का नाम नॉमिनेट - आसिफ खान

ICC Mens Player of the Month March 2023 Nominees : मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड मार्च 2023 के लिए तीन खिलाड़ियों का नाम आईसीसी ने नॉमिनेट किया है. लेकिन इन तीनों में से कौनसा खिलाड़ी इस अवॉर्ड को जीतेगा इसका पता वोटिंग के बाद ही चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 11:28 PM IST

नई दिल्ली : आईसीसी ने मार्च 2023 के लिए मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इस अवॉर्ड को जीतने के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, यूएई के आसिफ खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों में से यह अवॉर्ड किसको मिलेगा इसका फैसला वोटिंग के बाद ही होगा. इसकी जानकारी आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करके दी है. अब इन तीन दिग्गजों के बीच इस अवॉर्ड को हासिल करने की रेस होगी.

केन विलियमसन
इस साल 2023 में मार्च के महीने में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टेस्ट फॉर्मेट में केवल दो ही मैच खेले थे. विलियमसन ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की थी. इस जीत में विलियमसन ने अच्छी परफॉर्मेन्स के साथ अहम भूमिका निभाई. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 121 रन स्कोर किए थे. इसके साथ ही उन्होंने मुकाबले में लास्ट बॉल पर न्यूजीलैंड को मैच जिताया था. इसके बाद अगले मैच में विलियमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. इसके बाद से विलियमसन क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 6 दोहरी सेंचुरी लगाने वाले बैटर की लिस्ट में शामिल हो गए थे. कुल मिलाकर मार्च 2023 में उन्होंने अपने दो टेस्ट मैचों में 337 रन बनाए थे.

शाकिब अल हसन
इंग्लैंड टीम के खिलाफ मार्च 2023 में बांग्लादेशी खिलाड़ी शाकिब अल हसन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है. इस साल इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम ने जीत हासिल की थी. इस वनडे सीरीज के तीन मैचों में शाकिब ने बल्लेबाजी करते हुए 141 रन स्कोर किए और 6 विकेट झटके थे. इसके बाद शाकिब ने टी20 सीरीज में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में शाकिब ने 93 रन बनाए. मार्च के महीने में इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने करीब 12 मैच खेले थे. इन 12 मुकाबलों में 353 जोड़े और 15 विकेट चटकाए.

आसिफ खान
ICC मेन्स क्रिकेट वर्ल्डकप लीग 2 के लास्ट राउंड में आसिफ खान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने UAE को सीधे क्वालीफायर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, आसिफ ने वनडे में 42 गेंदों का सामना करते हुए एक शतक भी जड़ा था, जिसकी चर्चा सबसे ज्यादा रही. आसिफ ने इस साल मार्च महीने में 9 वनडे मैच खेले थे. 9 मैचों में उन्होंने दो सेंचुरी और दो फिफ्टी जड़ते हुए 403 रन स्कोर किए.

पढ़ें-IPL 2023 : पंजाब किंग्स से जल्द जुड़ेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, पिछले सीजन में की थी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Last Updated : Apr 7, 2023, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details