नई दिल्ली : आईसीसी ने मार्च 2023 के लिए मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए इन खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है. इस अवॉर्ड को जीतने के लिए तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है. इनमें न्यूजीलैंड के केन विलियमसन, यूएई के आसिफ खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन का नाम शामिल है. इन तीनों खिलाड़ियों में से यह अवॉर्ड किसको मिलेगा इसका फैसला वोटिंग के बाद ही होगा. इसकी जानकारी आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर करके दी है. अब इन तीन दिग्गजों के बीच इस अवॉर्ड को हासिल करने की रेस होगी.
केन विलियमसन
इस साल 2023 में मार्च के महीने में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने टेस्ट फॉर्मेट में केवल दो ही मैच खेले थे. विलियमसन ने घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीत हासिल की थी. इस जीत में विलियमसन ने अच्छी परफॉर्मेन्स के साथ अहम भूमिका निभाई. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 121 रन स्कोर किए थे. इसके साथ ही उन्होंने मुकाबले में लास्ट बॉल पर न्यूजीलैंड को मैच जिताया था. इसके बाद अगले मैच में विलियमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाए थे. इसके बाद से विलियमसन क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में 6 दोहरी सेंचुरी लगाने वाले बैटर की लिस्ट में शामिल हो गए थे. कुल मिलाकर मार्च 2023 में उन्होंने अपने दो टेस्ट मैचों में 337 रन बनाए थे.