हैदराबाद: मौजूदा समय में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का एक बड़ा विषय बने हुए हैं. शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल-14 के पहले मुकाबले में उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया.
पटेल ने चार ओवरों की गेंदबाजी में मात्र 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने मुकाबले में ईशान किशन (28) हार्दिक पांड्या (13) कीरोन पोलार्ड (7), क्रुणाल पांड्या (7) और मार्को जेनसन (0) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया. साथ ही वो आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज भी बन गए, जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट हासिल किए हो.
मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद हर्षल पटेल के मुरीद हुए कोहली, कहा- 'मिल गया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट'
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला. मैच के बाद उन्होंने अपने बयान में कहा, ''जब मुझे आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स से लिया तो मुझे बता दिया गया था कि फ्रेंचाइजी की तरफ से मेरी क्या भूमिका होगी.''