दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हसी और बालाजी को एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजा गया - IPL Latest News

हसी और बालाजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों का टेस्ट किया गया था और जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उन्हें आईपीएल स्थगित होने के बाद चेन्नई भेजा गया.

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

By

Published : May 7, 2021, 7:53 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से संक्रमित चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य माइक हसी और एल. बालाजी को एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजा गया है तथा उन्हें शहर में होटल में आईसोलेशन में रखा गया है.

एक अधिकारी ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, "इन दोनों सदस्यों को एयर एंबुलेंस के जरिए चेन्नई भेजा गया है और इन्हें ताज क्लब हाउस में आइसोलेशन में रखा गया है."

हसी और बालाजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद टीम के अन्य सदस्यों का टेस्ट किया गया था और जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. उन्हें आईपीएल स्थगित होने के बाद चेन्नई भेजा गया.

बालाजी ठीक होने के बाद घर जाएंगे, जबकि हसी स्वस्थ होकर चार्टर प्लेन से मालदीव रवाना होंगे और वहां कुछ दिन रूककर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे.

हसी के अलावा आईपीएल के लिए यहां आए ऑस्ट्रेलिया के अन्य सदस्य गुरुवार की सुबह मालदीव के लिए रवाना हुए हैं.

माइक हसी को छोड़ IPL में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई मालदीव रवाना

ये सभी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले दो सप्ताह तक क्वारेंटीन में रहेंगे.

उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार ने 15 मई तक भारत से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details