दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल जीतने और हारने वाली टीम को मिलेंगे इतने रुपए - खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है. गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स फाइनल में पहुंच चुकी हैं. कल यानी 29 मई (रविवार) को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें चैंपियन टीम और फाइनल हारने वाली टीम को इनामी राशि दी जाएगी. साथ ही कई और अवॉर्ड भी दिए जाएंगे.

IPL 2022  IPL 2022 Prize Money  Gujarat Titans  आईपीएल 2022  गुजरात टाइटंस  राजस्थान रॉयल्स  Rajasthan Royals  GT Vs RR  IPL 2022 Final  IPL Facts  Ipl 2022 Final Date  आईपीएल 2022 फाइनल  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
IPL 2022 Prize Money

By

Published : May 28, 2022, 4:40 PM IST

हैदराबाद:आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में हर साल क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी खेलने आते हैं. आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि दी जाती है. आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को इनामी राशि दी जाती है. आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2022 में कौन से नंबर की टीम कितनी मालामाल होगी.

बता दें, IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा है. फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपए थी. आईपीएल 2022 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:आते ही आईपीएल में 'सिकंदर' बनने वाली टीम की सफलता का राज, आइए बताते हैं...

पहले सीजन की प्राइज मनी...

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपए मिले थे. ये प्राइज मनी अब करीब चार गुना बढ़ चुकी है. पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए दिए गए थे. इस साल भी ये प्राइज मनी इतनी ही रखी गई है.

अन्य देशों की लीगों से अलग है आईपीएल

दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी-20 लीगों में से किसी भी लीग में इतनी प्राइज मनी नहीं दी जाती है. आईपीएल के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है. CPL का खिताब जीतने वाली टीम को 7.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से ज्यादा प्राइज मनी तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में दी जाती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.34 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है और पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.73 करोड़ रुपए ही है.

यह भी पढ़ें:गुजरात टाइटंस ने मेरा हर तरह से समर्थन किया : मिलर

आईपीएल में खर्च होने वाली रकम को लेकर लीग हमेशा चर्चा में रहती है. टीमों को मिलने वाली इनामी राशि के अलावा कई और अवॉर्ड भी दिए जाते हैं. इनमें ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, फेयर प्ले अवॉर्ड जैसे अवॉर्ड शामिल हैं. हम आपको इन सभी अवॉर्ड और उसमें दी जाने वाली इनामी राशि के बारे में बताएंगे.

आईपीएल ऑरेंज कैप:यह अवॉर्ड पूरे आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को दिया जाता है.

फेयर प्ले अवॉर्ड:यह अवॉर्ड उस टीम को दिया जाता है, जिसने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अनुशासन के साथ खेला है और कोई बद्तमिजी नहीं की है.

सीजन का सुपर स्ट्राइकर:पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाज को यह अवॉर्ड दिया जाता है.

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर:उस खिलाड़ी को यह अवॉर्ड दिया जाता है, जो पूरे आईपीएल सीजन में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में बेहतरीन रहा हो.

आईपीएल पर्पल कैप:इस अवॉर्ड का विजेता वह गेंदबाज होता है, जिसने आईपीएल के पूरे सीजन में सबसे अधिक विकेट लिए हैं.

सर्वाधिक छक्के का पुरस्कार:यह अवॉर्ड उस बल्लेबाज को दिया जाता है, जिसने सीजन के दौरान सबसे अधिक छक्के लगाए हैं.

अवॉर्ड

प्राइज मनी
पर्पल कैप 15 लाख
ऑरेंज कैप 15 लाख
सुपर स्ट्राइकर 15 लाख
क्रैक इट सीक्सेज ऑफ द सीजन 12 लाख
पावर प्लेयर ऑफ द सीजन 12 लाख
मोस्ट वैलुएबल प्लेयर ऑफ द सीजन 12 लाख
गेम चेंजर ऑफ द सीजन 12 लाख
इमरजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन 20 लाख

ABOUT THE AUTHOR

...view details