हैदराबाद:आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. इस लीग में हर साल क्रिकेट जगत के सबसे बड़े खिलाड़ी खेलने आते हैं. आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल का खिताब जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि दी जाती है. आईपीएल में चैंपियन बनने वाली टीम से लेकर चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को इनामी राशि दी जाती है. आइए आपको बताते हैं आईपीएल 2022 में कौन से नंबर की टीम कितनी मालामाल होगी.
बता दें, IPL 2022 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए की प्राइज मनी दी जाएगी. यह दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी20 लीगों में सबसे ज्यादा है. फाइनल में हारने वाली टीम को 13 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. पिछले साल यह राशि 12.5 करोड़ रुपए थी. आईपीएल 2022 में तीसरे और चौथे स्थान पर रही टीमों को भी 7-7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें:आते ही आईपीएल में 'सिकंदर' बनने वाली टीम की सफलता का राज, आइए बताते हैं...
पहले सीजन की प्राइज मनी...
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और ये 15वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली क्रिकेट लीग है. आईपीएल के पहले सीजन में फाइनल जीतने वाली टीम को 4.8 करोड़ रुपए मिले थे. ये प्राइज मनी अब करीब चार गुना बढ़ चुकी है. पिछले साल खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपए दिए गए थे. इस साल भी ये प्राइज मनी इतनी ही रखी गई है.
अन्य देशों की लीगों से अलग है आईपीएल
दुनिया भर में खेली जाने वाली अलग-अलग टी-20 लीगों में से किसी भी लीग में इतनी प्राइज मनी नहीं दी जाती है. आईपीएल के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा प्राइज मनी दी जाती है. CPL का खिताब जीतने वाली टीम को 7.5 करोड़ रुपए दिए जाते हैं. वहीं, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से ज्यादा प्राइज मनी तो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में दी जाती है. बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 6.34 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलती है और पाकिस्तान सुपर लीग में ये राशि 3.73 करोड़ रुपए ही है.
यह भी पढ़ें:गुजरात टाइटंस ने मेरा हर तरह से समर्थन किया : मिलर