हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में अब तक 55 लीग मैच खेले जा चुके हैं और महज 15 मुकाबले अभी बाकी हैं. लेकिन अभी तक ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर सकती हैं. फिलहाल, आइए आज इसी बात को समझते हैं.
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) को छोड़ दें तो अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नौ टीमों के बीच जंग जारी है. भले ही गणितीय आंकड़ों के हिसाब से ही संभव हो, लेकिन मुंबई को छोड़कर हर टीम प्लेऑफ की रेस में हैं. इतना ही नहीं, एमआई टॉप 4 में तो जगह नहीं बना सकती, लेकिन पांचवें नंबर पर खत्म जरूर कर सकती है. मुंबई पहले आठ मैच हार गई थी और अब दो मैच जीत चुकी है.
वहीं, अगर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की बात करें तो टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस अभी भी बरकरार है. दिल्ली के खिलाफ दमदार अंदाज में मुकाबला जीतने वाली सीएसके के पास अभी भी 3.4 फीसदी चांस प्लेऑफ में पहुंचने के हैं. सीएसके टॉप-4 या टॉप-3 में जगह बना सकती है, लेकिन इसके चांस बहुत कम हैं. हालांकि, इसके लिए पहले तो चेन्नई को अपने बाकी बचे तीन मैच हर हाल में जीतने होंगे.