मुंबईःमुंबईः महिला प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मैच आज डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया. मुंबई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने WPL का पहला टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. इससे पहले अपने 7 मैचों में हरमनप्रीत ने सभी टॉस हारे हैं. वहीं आरसीबी ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. बैंगलोर ने मुंबई को 126 रन का टारगेट दिया, जिसे आरसीबी ने 16.3 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत के चौके के साथ हासिल किया. मैच में अमीलिया कर प्लेयर ऑफ द मैच रहीं. उन्होंने अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाते हुए पहले 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. इसके बाद बल्ले से 27 गेंद पर नाबाद रहते हुए 32 रन बटोरे. पारी में अमीलिया ने शानदार 4 बाउंड्री भी लगाई. लेकिन इसके बावजूद भी पूरे मैच में सिर्फ हेली मैथ्यूज की चर्चा रही.
दरअसल मुंबई इंडियंस की ओपनर बल्लेबाज हेली मैथ्यूज को आज के मैच में एक या दो बार नहीं बल्कि 4 बार 'वरदान' मिला. यानी कि वह 4 बार आउट होने से बचीं. खास बात ये है कि ये सब मैच के शुरुआती दूसरे ओवर के अंदर हुआ. पहली बार तब हुआ जब सोफी डिवाइन की ओवर की दूसरी गेंद पर हेली मैथ्यूज ने स्टेट के लिए शॉट खेला लेकिन बॉल बल्ले से लगकर सीधी खड़ी हो गई और प्वॉइंट के ऊपर से गेंद थोड़ी दूर जा गिरी. हालांकि स्मृति के साथ ही एक और खिलाड़ी ने कैच लपकने की कोशिश की लेकिन दोनों ही खिलाड़ी गेंद से दूर थे. उस दौरान हेली मात्र 1 रन पर थी. बॉल रिव्यू में देखा गया तो बॉल नो बॉल थी, जिसके लिए फ्री हिट दी गई. डिवाइन ने गेंद डाली लेकिन अंपायर ने उसे वाइड करार दिया. अगली गेंद पर मैथ्यूज ने शानदार शॉट खेलते हुए 6 रन बटोरे. लेकिन रोमांच यहीं खत्म नहीं हुआ.