हैदराबाद: शुक्रवार को आईपीएल-14 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेला गया था, जिसे आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक अंदाज में अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में मिली जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे.
विराट कोहली ने मुकाबले के बाद कहा, ''पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था. अपनी टीम का आकलन करने के लिए मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है. हर किसी ने अपना योगदान दिया. हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे.''
उन्होंने कहा, ''पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी. इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी. यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो.''