दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Hardik Pandya ने क्वालिफायर-1 से पहले एमएस धोनी के लिए कही दिल को छू लेने वाली बात, आप भी जानिए - ipl 2023 qualifier 1

Hardik Pandya on MS Dhoni : चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज शाम 7:30 से टाटा आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. इस बड़े मैच से पहले गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात कही है. जानने के लिए इस खबर को पढ़िए..

hardik pandya and ms dhoni
हार्दिक पांड्या और एमएस धोनी

By

Published : May 23, 2023, 3:41 PM IST

चेन्नई : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि संभवत: अपना अंतिम इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेल रहे करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी से मनमुटाव रखने के लिये किसी को भी शैतान बनना होगा. चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस मंगलवार को यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर खेलेंगे. पांड्या ने इस बीच इस मिथक को भी खारिज कर दिया कि भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी गंभीर व्यक्ति हैं.

पांड्या ने सोशल मीडिया पर गुजरात टाइटंस द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, 'मैं हमेशा महेंद्र सिंह धोनी का प्रशंसक रहूंगा. इतने सारे प्रशंसकों और इतने सारे क्रिकेट प्रेमियों के लिए. आपको महेंद्र सिंह धोनी से नफरत करने के लिए शैतान बनने की जरूरत है'.

धोनी ने पिछले सत्र की तुलना में टीम में जो बदलाव किया है उसने एक बार फिर सुपरकिंग्स को सुर्खियों में ला दिया है. पिछले सत्र में 10 टीम में नौवें स्थान पर रहने के बाद इस बार टीम प्ले ऑफ में जगह बना चुकी है और पांचवां आईपीएल खिताब जीतने की दावेदार है. मौजूदा सत्र में डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे ने सुपरकिंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उसे खिताब का दावेदार बनाया है.

पांड्या ने कहा कि उन्होंने धोनी से क्रिकेट की कई बारीकियां सीखी हैं. उन्होंने कहा, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि माही (धोनी) गंभीर है. मैं चुटकुले सुनाता हूं और मैं उसे महेंद्र सिंह धोनी के रूप में नहीं देखता. पांड्या ने कहा, 'जाहिर है कि मैंने उनसे बहुत सारी चीजें सीखी हैं, बहुत सारी सकारात्मक चीजें, जो मैंने सिर्फ उन्हें देखते हुए सीखी हैं, यहां तक कि अधिक बात नहीं करना भी.

देश के शीर्ष ऑलराउंडर ने यह भी कहा कि महेंद्र सिंह धोनी उनके लिए एक भाई की तरह हैं जिनके साथ वह मजे कर सकते हैं. गुजरात टाइटंस ने एक संदेश पोस्ट करते हुए धोनी को एक 'कप्तान, नेतृत्वकर्ता, लीजेंड और एक भावना' करार दिया.

(इनपुट: पीटीआई भाषा)

ये भी पढ़ें - IPL 2023 Qualifier 1 : गुजरात टाइटन्स के लिए सीएसके का किला भेदना नहीं होगा आसान, शुभमन गिल पर रहेंगी सबकी नजरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details