नई दिल्ली : गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच गुरुवार को मोहाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 18वां मैच खेला गया. इस मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिये गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इस लो स्कोरिंग मैच में दोनों टीमों के बीच एक कांटे की टक्कर देखने को मिली थी और मैच आखिरी ओवर तक गया था. इस रोमांचक मैच में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने आखिरी ओवर की पांचवी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
आपको बता दें कि आईपीएल का लक्ष्य मैच को तीन घंटे 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से अधिक समय तक खिंच रहे हैं. आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा, 'यह टीम (गुजरात टाइटन्स) का आईपीएल आचार संहिता के तहत धीमी ओवर गति से जुड़ा पहला अपराध है इसलिए उसके कप्तान हार्दिक पंड्या पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है'. आपको बता दें कि इस सीजन में पांड्या पहले कप्तान नहीं हैं जिनके ऊपर ये जुर्माना लगाया है. उनसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अपने मैचों में धीमे ओवर रेट के लिए इतना ही जुर्माना लगाया गया था.