नई दिल्ली :IPL का 55वां मैच आज चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दिल्ली टीम के हौसले बुलंद हैं. आज के मैच में दिल्ली फ्रैंचाइजी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दिल्ली के कप्तान डेविड को एक सलाह दी है. क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले मैचों में अच्छा नहीं रहा है और वॉर्नर की यह फॉर्म उनकी टीम के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभर सकती है.
इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स अबतक खेले 10 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीच 10वें नंबर पर है. हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कहा है कि 'टीम का आत्मविश्वास अभी बढ़ा हुआ है. लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर की पिछले कुछ मैचों में रनों की कमी चिंता का विषय है. दिल्ली में कुछ युवा खिलाड़ी आगे आए हैं और जिम्मेदारी संभाली है. लेकिन दिल्ली टीम का हाल अभी भी वैसा ही, जिसमें सुधार की जरूरत है'. वहीं, धोनी की टीम चेन्नई अबतक खेले 11 मैचों में से 6 जीतकर 13 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सीएसके को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए एमएस धोनी की सराहना की है. धोनी की टीम सीएसके का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय माना जा रहा है.