दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

David Warner : IPL के पिछले कुछ मैचों में डेविड वॉर्नर की खराब फॉर्म, दिल्ली कैपिटल्स के लिए सिरदर्द - डेविड वॉर्नर

DC vs CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पिछले कुछ मैचों में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर कुछ खास नहीं कर पाए हैं. डेविड वॉर्नर की यह फॉर्म टीम के लिए अच्छी नहीं है. इसके चलते पूर्व क्रिकेटर ने वॉर्नर को दे दी सलाह.

Harbhajan Singh On David Warner
हरभजन सिंह और डेविड वॉर्नर

By

Published : May 10, 2023, 1:56 PM IST

Updated : May 10, 2023, 2:14 PM IST

नई दिल्ली :IPL का 55वां मैच आज चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर दिल्ली टीम के हौसले बुलंद हैं. आज के मैच में दिल्ली फ्रैंचाइजी जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने दिल्ली के कप्तान डेविड को एक सलाह दी है. क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले मैचों में अच्छा नहीं रहा है और वॉर्नर की यह फॉर्म उनकी टीम के लिए बड़ी मुसीबत बनकर उभर सकती है.

इस टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स अबतक खेले 10 मैचों में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे नीच 10वें नंबर पर है. हरभजन सिंह ने दिल्ली कैपिटल्स को लेकर कहा है कि 'टीम का आत्मविश्वास अभी बढ़ा हुआ है. लेकिन कप्तान डेविड वॉर्नर की पिछले कुछ मैचों में रनों की कमी चिंता का विषय है. दिल्ली में कुछ युवा खिलाड़ी आगे आए हैं और जिम्मेदारी संभाली है. लेकिन दिल्ली टीम का हाल अभी भी वैसा ही, जिसमें सुधार की जरूरत है'. वहीं, धोनी की टीम चेन्नई अबतक खेले 11 मैचों में से 6 जीतकर 13 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने सीएसके को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए एमएस धोनी की सराहना की है. धोनी की टीम सीएसके का प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना तय माना जा रहा है.

इस लीग में सीएसके के प्रदर्शन की सराहना भी खूब हो रही है. भारत के पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ ने कहा कि 'सीएसके का तेज गेंदबाजी आक्रमण अनुभवहीन है. लेकिन एमएस धोनी ने इसे अच्छी तरह से प्रबंधित किया है. गेंदबाजों को ऊपर उठना होगा लेकिन एमएस धोनी ने अपने संसाधनों के साथ अच्छी तरह से काम किया है'. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत ने भी बद्रीनाथ की राय का समर्थन किया. उन्होंन कहा कि 'एमएस धोनी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह खिलाड़ियों में से सर्वश्रेष्ठ निकालते हैं और अगर वे नहीं जानते हैं, तो वह सुनिश्चित करेंगे कि वे उनकी ताकत को समझें'.

पढ़ें-धोनी ने किया रीयल हीरो बोमन और बेली का सम्मान, उपहार में दी नंबर 7 जर्सी

(आईएएनएस)

Last Updated : May 10, 2023, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details