दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs SRH : अहमदाबाद में होगा मुकाबला, प्ले ऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी - गुजरात टाइटंस

आज का मैच जीतते ही गुजरात टाइटंस अगले राउंड में चली जाएगी, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीद आगे के लिए कायम रहेगी. अगर हैदराबाद आज का मैच हारती है तो वह बाहर का रास्ता देखने के लिए मजबूर हो जाएगी... जानिए अंकों की गणित

Gujarat Titans vs Sunrisers Hyderabad Head To Head Match Preview
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

By

Published : May 15, 2023, 12:49 PM IST

अहमदाबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज 62वां मैच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच में अगर गुजरात की टीम जीत हासिल करती है तो वह प्ले ऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी, लेकिन अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कोई उलटफेर करती है और जीत हासिल करती है तो उसके प्ले ऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बरकरार रहेंगी. इसके लिए उसे अगले दो मैचों में जीत हासिल करनी होगी.

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में अभी तक केवल एक 11 में खेले हैं और उसे तीन मैच अभी भी खेलने हैं. अगर तीन मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत हासिल कर लेती है, तो उसके कुल 14 अंक हो जाएंगे. ऐसे में वह एक बार फिर से प्लेऑफ की रेस में शामिल होने वाली टीमों में शामिल हो जाएगी. इसके लिए सनराइजर्स हैदराबाद को अगले दो मैचों में क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस को हराना होगा.

फिलहाल ताजा अंक तालिका में गुजरात टाइटंस की टीम सबसे ऊपर है और उसने 8 मैचों में जीत हासिल करके कुल 16 अंक हासिल किए हैं. अगर वह आज अपना नवां मैच जीत लेती है तो वह प्ले ऑफ में सीधे तौर पर पहुंच जाएगी. इस जीत से वह पहले नंबर की टीम बनकर प्ले ऑफ में जा सकती है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में नौवें स्थान पर है और उसके चार मैचों में जीत के साथ कुल 8 अंक मिले हैं, लेकिन बाकी टीमों की गणित के हिसाब से अगर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अगले तीन मैच जीत ले तो वह भी प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल हो सकती है.

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक खेले गए मैचों के आंकड़े को देखें तो दोनों टीमों के बीच केवल 2 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक मैच जीते हैं. इसलिए दोनों टीमों का मुकाबला रोमांचक होगा.

अंका तालिका

इसे भी देखें...IPL Points Table 2023 : KKR व RCB की जीत से अगर-मगर का दौर शुरू, रन बनाने में काफी आगे निकले फाफ डु प्लेसिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details