दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs PBKS : पंजाब ने गुजरात को दी करारी शिकस्त, लिविंगस्टोन ने शमी के ओवर में जड़े 30 रन - खेल समाचार

गुजरात टाइंटस और पंजाब किंग्‍स के बीच आज आईपीएल 2022 का 48वां मैच नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेला गया. शिखर धवन और कगिसो रबाडा (4 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी.

Gujarat Titans  Punjab Kings  गुजरात टाइटंस  पंजाब किंग्स  IPL 2022  GT vs PBKS  ipl Today Match  ipl latest News  Cricket News  Sports News  आईपीएल में आज का मैच  आईपीएल 2022  आईपीएल स्कोर  खेल समाचार  क्रिकेट न्यूज
Gujarat Titans vs Punjab Kings, 48th Match

By

Published : May 3, 2022, 11:15 PM IST

मुंबई:शिखर धवन और कगिसो रबाडा (4 विकेट) के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्‍स ने मंगलवार को आईपीएल 2022 के 48वें मैच में गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से मात दी. नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 143 का स्‍कोर बनाया. जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 24 गेंद रहते दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया. धवन के साथ लियाम लिविंगस्‍टोन (30) नाबाद रहे.

पंजाब के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 62 रन का योगदान दिया. उन्होंने 53 गेंदों की अपनी पारी में 8 चौके और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने भानुका राजपक्षा (40) के साथ दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. भानुका ने 28 गेंदों पर 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. फिर लियाम लिविंगस्टोन ने शमी के आखिरी (पारी के 16वें) ओवर में लगातार 3 छक्के और 1 चौका जड़ा. उन्होंने 10 गेंदों पर 2 चौकों, 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए और नाबाद लौटे.

इससे पहले, साईं सुदर्शन (नाबाद 65) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस (जीटी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 144 रनों का लक्ष्य दिया. गुजरात ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए. पंजाब की ओर से कगिसो रबाडा ने चार विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, लियाम लिविंगस्टोन और ऋषि धवन ने एक-एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने 6.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 44 रन बनाए. इस दौरान, शुभमन गिल (9), रिद्धिमान साहा (1) और कप्तान हार्दिक पांड्या (21) जल्द ही पवेलियन लौट गए. इस बीच, साईं सुदर्शन और डेविड मिलर ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने गुजरात के बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा.

इसके बाद, 12वें ओवर में लिविंगस्टोन की गेंद पर मिलर (11) रबाडा को कैच थमा बैठे, जिससे पंजाब को 67 रनों पर ही चौथा लगा. छठे नंबर पर आए राहुल तेवतिया ने सुदर्शन के साथ मिलकर टीम के लिए तेजी से रन बनाए, जिसके बाद दोनों ने मिलकर 15.2 ओवरों में टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिया.

16.2वें ओवर में रबाडा की गेंद पर तेवतिया (11) कैच आउट हो गए. इसके साथ ही उनके और सुदर्शन के बीच 30 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. अगली गेंद पर राशिद खान को भी बिना खाता खोले चलता किया. इस दौरान, पंजाब ने 112 रनों पर ही छह विकेट खो दिए. दूसरे छोर पर सुदर्शन ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

वहीं, प्रदीप सांगवान (1) को अर्शदीप ने बोल्ड कर दिया. इसके बाद, रबाडा ने लॉकी फग्र्यूसन (5) को पवेलियन भेज अपना चौथा विकेट पूरा किया. 20वां ओवर डालने आए अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन दिए, जिससे गुजरात का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 143 रन हो गया. सुदर्शन पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details