रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतकर हार्दिक पांड्या की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात के लिए बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिन ने शानदार शतक जड़ा. शुभमन ने 60 गेंद में 7 चौके और 10 छक्के जड़कर 129 रन बनाए. साईं सुदर्शन ने 31 गेंद में 43 रन बनाए है. इसके चलते गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अपने 234 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम 171 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61 रन, तिलक वर्मा ने 43 रन, कैमरून ग्रीन ने 30 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा मोहित शर्मा ने 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जोश लिटिल ने 1 विकेट चटकाया. गुजरात के खिलाफ आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया.
GT vs MI IPL 2023 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया, फाइनल में पहुंची हार्दिक पांड्या की टीम
23:57 May 26
GT vs MI Qualifier 2 : गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को 62 रनों से हराया
22:47 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : छठे ओवर में मुंबई इंडियंस को लगा तीसरा झटका
गुजरात टाइटन्स के स्टार स्पिनर राशिद खान ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को 43 रन के निजी स्कोर पर किया क्लिन बोल्ड. 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (72/3)
22:41 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 5 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (29/2)
मुंबई इंडियंस ने अब तक अपने 2 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन तिलक वर्मा तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर की समाप्ति पर तिलक वर्मा (38) और सूर्यकुमार यादव (10) रन क्रीज पर मौजूद हैं. मुंबई इंडियंस को अब मैच जीतने के लिए 90 गेंद में 169 रन चाहिए.
22:29 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : तीसरे ओवर में मुंबई इंडियंस का गिरा दूसरा विकेट
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा को 8 रन के निजी स्कोर पर जोश लिटिल के हाथों कैच आउट कराया. 3 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (29/2)
22:14 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : पहले ओवर में ही मुंबई इंडियंस ने गंवाया विकेट
गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के इंपैक्ट प्लेयर नेहल वढे़रा को 4 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (9/1)
21:51 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 20 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (233/3)
19वें ओवर समाप्ति पर साई सुदर्शन 43 रन के निजी स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से वापस लौटे. गुजरात टाइटन्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की 129 रनों की धुआंधार पारी की मदद से 233 रन का स्कोर बनाया. मुंबई इंडियंस की ओर से आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
21:33 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 17वें ओवर में गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिरा
मुंबई इंडियंस के युवा तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 17वें ओवर की पांचवी गेंद पर आतिशी पारी खेल रहे शुभमन गिल को 129 रन के निजी स्कोर पर टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया. 17 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (198/2)
21:17 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 15 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (166/1)
गुजरात टाइटन्स की टीम एक बड़े स्कोर की ओर तेजी से बढ़ रही है. 15 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (117) और साई सुदर्शन (27) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
21:15 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 का अपना तीसरा शतक
गुजरात टाइटन्स के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 49 गेंद में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से अपना तूफानी शतक किया पूरा. गिल का आईपीएल 2023 में यह तीसरा शतक है.
20:31 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 7वें ओवर में गुजरात टाइटन्स को लगा पहला झटका
मुंबई इंडियंस के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला ने 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा को 18 रन के निजी स्कोर पर ईशान किशन के हाथों स्टंप आउट कराया. 7 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (59/1)
20:28 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : गिल-साहा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा के बीच 34 गेंद में अर्धशतकीय साझेदारी हुई पूरी. 6 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (31) और रिद्धिमान साहा (18) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
20:21 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (38/0)
गुजरात टाइटन्स को उसकी सलामी जोड़ी ने एक सधी हुई शुरुआत दिलाई है. 5 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (20) और रिद्धिमान साहा (18) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
20:01 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : गुजरात टाइटन्स की पारी हुई शुरू
गुजरात टाइटन्स की ओर से शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. मुंबई इंडियंस की ओर से पहला ओवर जेसन बेहरेनडॉर्फ ने फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (3/0)
19:49 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
गुजरात टाइटन्स ने अपनी प्लेइंग-11 में आज दो बदलाव किए हैं. जोश लिटिल और साई सुदर्शन की प्लेइंग-11 में वापसी हुई है. दासुन शनाका को प्लेइंग-11 से बाहर किया गया है.
19:47 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11 में एक बदलाव
मुंबई इंडियंस ने आज के महामुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. ऋतिक शौकीन के स्थान पर कुमार कार्तिकेय को अपनी प्लेइंग-11 में शामिल किया है.
19:45 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला.
19:19 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : 7 बजकर 45 मिनट पर होगा टॉस
मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने आईपीएल 2023 के क्वालिफायर 2 के लिए टॉस 7:45 पर होगा, वहीं खेल 8 बजे से खेल होगा.
19:00 May 26
GT vs MI Qualifier 2 live update : बारिश के कारण देरी से होगा टॉस
अहमदाबाद स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस होने में देरी हो रही है. अंपायर 7 बजकर 20 मिनट पर मैदान का मुआयना करने के बाद इसका निर्णय लेंगे.
18:48 May 26
GT vs MI
अहमदाबाद : रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टाटा आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 62 रनों से हरा दिया है. इस मुकाबले को जीतकर हार्दिक पांड्या की टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. गुजरात के लिए बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिन ने शानदार शतक जड़ा. शुभमन ने 60 गेंद में 7 चौके और 10 छक्के जड़कर 129 रन बनाए. साईं सुदर्शन ने 31 गेंद में 43 रन बनाए है. इसके चलते गुजरात ने 3 विकेट पर 233 रनों का स्कोर खड़ा किया है. अपने 234 के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई टीम 171 रनों पर ही सिमट गई. मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 61 रन, तिलक वर्मा ने 43 रन, कैमरून ग्रीन ने 30 रन बनाए. मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा मोहित शर्मा ने 5 विकेट झटके. मोहम्मद शमी और राशिद खान ने 2-2 विकेट लिए. वहीं, जोश लिटिल ने 1 विकेट चटकाया. गुजरात के खिलाफ आकाश मधवाल और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट लिया.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :जोश लिटिल, श्रीकर भरत, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, शिवम मावी
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल
सब्स्टिट्यूट इंपैक्ट प्लेयर्स :रमनदीप सिंह, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, संदीप वॉरियर, राघव गोयल