आईपीएल के 35वें मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस को 55 रन से हराया. इसके साथ अंक तालिका में गुजरात टीम दूसरे नंबर पर और मुंबई टीम 7वें स्थान पर है. इस लीग में गुजरात 10 अंक पाने वाली दूसरी टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट पर 207 रन का बड़ा स्कोर बनाया. शुभमन गिल ने 34 गेंदों में तूफानी पारी खेलते हुए 56 रन, डेविड मिलर ने 22 गेंद में 46, अभिनव मनोहर ने 21 गेंद में 42 और राहुल तेवतिया 5 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 20 रन बनाकर नॉटआउट रहे. वहीं, मुंबई इंडियंस 208 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए 9 विकेट 152 रन ही बना पाई.
मुंबई के बल्लेबाज बड़े लक्ष्य का दबाव नहीं झेल पाए. इसके चलते मुंबई के जल्दी-जल्दी विकेट गिर गए. 59 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा की आधी टीम पवेलियन लौट गई. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नेहल वढेरा ने 21 गेंद में 40 रनों की पारी खेली. कैमरन ग्रीन ने 26 गेंद में 33, सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंद में 23 रन बनाए. गुजरात टीम के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा दिए. मुंबई के खिलाफ नूर अहमद ने 3, राशिद खान और मोहित शर्मा ने 2-2, कप्तान हार्दिक पांड्या ने 1 विकेट लिया. वहीं, गुजरात टाइटंस के खिलाफ पीयूष चावला ने 2, अर्जुन तेंदुलकर, जेसन बेहरेनडॉर्फ, रिले मेरेडिथ और कुमार कार्तिकेय ने 1-1 विकेट झटका.