अहमदाबाद :इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 35वां मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमों के बीच मंगलवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में यह दूसरा मुकाबला होगा. इसके पहले 2022 खेले गए पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत हासिल की थी. अबकी बार गुजरात टाइटंस की टीम पिछले साल मिली हार का बदला लेने की कोशिश करेगी और मुंबई इंडियंस पर जीत हासिल करके अंक तालिका में 10 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की बराबरी करने की कोशिश करेगी.
आईपीएल में अब तक खेले गए 6 मैचों में गुजरात टाइटंस में 4 मैचों में जीत के साथ कुल 8 अंक हासिल किए हैं और अंक तालिका में चौथे स्थान पर मौजूद है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम को केवल 3 मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है. उसके पास केवल 6 अंक है और वह तालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है.
गुजरात के साथ होने वाले मैच में जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस के 8 अंक हो जाएंगे और वह दूसरे से लेकर छठे स्थान तक के लिए कोशिश कर रही टीमों की जमात में शामिल हो जाएगी.