इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में केकेआर ने गुजरात को 3 विकेट से करारी मात दी. रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 5 गेंद में लगातार 5 छक्के लगाकर मैच का पासा ही पलट दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 21 गेंद में 6 छक्के और 1 चौका लगाकर 48 रन बनाए. रिंकू के अलावा वैंकटेश अय्यर ने 40 बॉल में 83 रन स्कोर किए. अय्यर की इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. कप्तान नीतीश राणा ने 29 गेंद में 45 रन बनाए. रिंकू सिंह की इस पारी के आगे गुजरात के राशिद खान की हैट्रिक भी काम नहीं आई. राशिद खान ने आंद्रे रसेल को एक रन पर ही आउट करके पवेलियन भेज दिया. उसके बाद सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को जीरो पर आउट किया. राशिद खान ने आईपीएल के इस सीजन में पहली हैट्रिक अपने नाम की है. वहीं, सुनील ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन पर एक विकेट चटकाया. टॉस जीतकर गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन स्कोर किए. गुजरात के विजय शंकर ने 63 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके साथ ही विजयशंकर ने 21 गेंद में ही अर्धशतक जमाया. इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रन बनाए. गुजरात से मिले 204 रन के टारगेट को केकेआर ने 7 विकेट खोकर आसानी से 207 रन बनाकर हासिल कर लिया.
GT vs KKR IPL 2023 : रिंकू सिंह की तूफानी पारी ने केकेआर को दिलाई जीत, राशिद खान की हैट्रिक नहीं आई काम - नीतीश राणा
19:51 April 09
GT vs KKR : रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी ने केकेआर को दिलाई जीत, लगातार जड़े 5 छक्के
19:21 April 09
GT vs KKR : कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया
आईपीएल के 13वें मैच में स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स को 3 विकेट से गुजरात टाइटंस पर जीत दिलाई. केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह ने 21 गेंद में तबाही मचा दी. रिंकू लगातार 6 छक्के और 1 चौका जड़कर 48 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस तूफानी पारी ने केकेआर को आसानी से मैच जिता दिया.
19:07 April 09
GT vs KKR LIVE : राशिद खान की इस लीग में पहली हैट्रिक, सरेल-नारायण-शार्दुल को भेजा पवेलियन
गुजरात टाइटंस के गेंदबाज राशिद खान ने केकेआर की पारी के 17वें ओवर में मैच ही पलट दिया. राशिद आईपीएल 2023 के सीजन में पहली हैट्रिक लेकर चमक गए. उन्होंने आंद्रे रसेल को एक रन पर और सुनील नारायण-शार्दुल ठाकुर को जीरो पर आउट किया है. इसके साथ ही केकेआर का स्कोर 18वें ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 195 रन का है.
18:51 April 09
GT vs KKR LIVE : कोलकाता का चौथा विकेट गिरा, अय्यर 83 रन बनाकर आउट
15वें ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का चौथा विकेट गिरा. वैंकटेश अय्यर को गुजरात के अल्जारी जोशेप ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. अय्यर ने 40 गेंद में 8 चौके और 5 छक्के जड़कर 83 रन स्कोर किए.
18:40 April 09
GT vs KKR LIVE : 15 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (132/3)
दोनों टीमों के बीच गेंद और बल्ले से कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां से मैच को कोई भी टीम जीत सकती है. 15 ओवर की समाप्ति पर वेंकटेश अय्यर (79) और रिंकू सिंह (2) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को इस मैच को जीतने के लिए अब 30 गेंद में 56 रन चाहिए.
18:33 April 09
GT vs KKR LIVE : 14वें ओवर में केकेआर को लगा तीसरा झटका
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को 45 रन के निजी स्कोर पर किया आउट. 14 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (132/3). केकेआर को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए अब 36 गेंद में 73 रन चाहिए.
18:25 April 09
GT vs KKR LIVE : वेंकटेश अय्यर ने जड़ा शानदार अर्धशतक
इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश प्रसाद ने शानदार अर्धशतक जड़ा. अय्यर ने 26 गेंद का सामना करते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की. इस पारी में अय्यर ने 5 चौके और 3 छक्के जड़े.
18:20 April 09
GT vs KKR LIVE : 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (86/2)
वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा ने केकेआर को शुरुआती झटकों से उबार दिया है. दोनों बल्लेबाज शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 10 ओवर की समाप्ति तक वेंकटेश अय्यर (39) और नीतीश राणा (25) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. केकेआर को इस मैच को जीतने के लिए अब 60 गेंद में 119 रन चाहिए.
17:53 April 09
GT vs KKR LIVE : 5 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (37/2)
205 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर की शुरुआत खराब रही है. 5 ओवर तक उसने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए हैं. वेंकटेश अय्यर (13) और नीतीश राणा (3) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
17:49 April 09
GT vs KKR LIVE : चौथे ओवर में केकेआर का दूसरा विकेट गिरा
गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने केकेआर के बल्लेबाज एन जगदीशन (6) को अभिनव मनोहर के हाथों कैच आउट कराया. 4 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (28/2)
17:42 April 09
GT vs KKR LIVE : तीसरे ओवर में केकेआर को लगा पहला झटका
गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर रहमानुल्लाह गुरबाज को 15 रन के निजी स्कोर पर यश दयाल के हाथों कराया कैच आउट. 3 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (26/1)
17:33 April 09
GT vs KKR LIVE : केकेआर की बल्लेबाजी हुई शुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और एन जगदीशन ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. गुजरात टाइटन्स की ओर से पहले ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका. 1 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर (2/0)
17:32 April 09
GT vs KKR LIVE : जोस लिटिल इंपैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतरे
गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज जोस लिटिल साई सुदर्शन के स्थान पर इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे.
17:12 April 09
GT vs KKR LIVE : 20 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (204/4)
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटन्स ने केकेआर को 205 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात टाइटन्स की ओर से साई सुदर्शन ने 53 और शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. फिर आखिरी ओवरों में धाकड़ बल्लेबाज विजय शंकर के तूफानी अर्धशतक की बदौलत गुजरात टाइटन्स ने 204 रनों का स्कोर खड़ा किया. विजय शंकर ने 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से महज महज 24 गेंद में 63 रनों की पारी खेली.
17:11 April 09
GT vs KKR LIVE : विजय शंकर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
कप्तान हार्दिक पांड्या के स्थान पर आज के मैच में खेल रहे दाएं हाथ के बल्लेबाज विजय शंकर ने 21 गेंद में जड़ा अर्धशतक. विजय ने 24 गेंद में 63 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के जड़े.
17:00 April 09
GT vs KKR LIVE : सुनील नारायण ने साई सुदर्शन को भेजा पवैलियन
केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर अर्धशतक बनाकर खेल रहे गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन को 53 रन के निजी स्कोर पर किया आउट.
16:56 April 09
GT vs KKR LIVE : साई सुदर्शन ने जड़ा तीसरा आईपीएल अर्धशतक
गुजरात टाइटंस के बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मात्र 34 गेंद में जड़ा अर्धशतक. यह उनका तीसरा आईपीएल अर्धशतक है. अपनी इस पारी में सुदर्शन ने 3 चौके और 2 छक्के जड़े.
16:46 April 09
GT vs KKR LIVE : 15 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (132/3)
गुजरात टाइटन्स की टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है. 15 ओवर के पूरे होने तक साई सुदर्शन (46) और विजय शंकर (2) रन बनााकर क्रीज पर मौजूद हैं.
16:37 April 09
GT vs KKR LIVE : 14वें ओवर में गुजरात टाइटन्स को लगा तीसरा झटका
केकेआर के युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने अभिनव मनोहर को 14 रन के निजी स्कोर पर किया बोल्ड. 14 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (123/3)
16:25 April 09
GT vs KKR LIVE : 12वें ओवर में गुजरात टाइटन्स का दूसरा विकेट गिरा
स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने केकेआर को दूसरी सफलता दिलाई है. 12वें ओवर की चौथी गेंद पर नारायण ने शुभमन गिल को 39 रन के स्कोर पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराया. 12 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (101/2)
16:17 April 09
GT vs KKR LIVE : 10 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (88/1)
गुजरात टाइटन्स की एक शानदार शुरुआत हुई है. 10 ओवर की समाप्ति पर शुभमन गिल (36) और साई सुदर्शन (22) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. दोनों खिलाड़ी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.
15:52 April 09
GT vs KKR LIVE : 5वें ओवर में गुजरात टाइटन्स को लगा पहला झटका
केकेआर के स्टार स्पिनर सुनील नारायण ने 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर गुजरात टाइटन्स के ओपनर रिद्धिमान साहा को एन जगदीसन के हाथों कैच आउट कराया. जगदीसन ने पीछे की ओर दौड़ते हुए एक शानदार कैच पकड़ा. 5 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (38/1). शुभमन गिल (10) और साई सुदर्शन (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.
15:30 April 09
GT vs KKR LIVE : गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी हुई शुरू
गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. केकेआर की ओर से पहला ओवर उमेश यादव ने फेंका. 1 ओवर के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर (4/0)
15:02 April 09
GT vs KKR LIVE : कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11 में दो बदलाव
केकेआज ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आज के मैच में अपनी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं. टिम साउदी की जगह लोकी फर्ग्यूसन और जगदीसन की जगह मंदीप सिंह को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
15:01 April 09
GT vs KKR LIVE : गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं राशिद खान
थोड़ा अस्वस्थ होने के कारण केकेआर के खिलाफ मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. उनकी अनुपस्थिति में राशिद खान आज के मैच में गुजरात टाइटन्स की कमान संभाल रहे हैं. हार्दिक पांड्या के स्थान पर प्लेइंग-11 में विजय शंकर को शामिल किया गया है.
15:00 April 09
GT vs KKR LIVE : गुजरात टाइटन्स ने जीता टॉस
गुजरात टाइटन्स के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला.
14:47 April 09
GT vs KKR IPL 2023
अहमदाबाद : कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में टाटा आईपीएल 2023 का 13वां मैच खेला गया. इस मैच में केकेआर ने गुजरात को तीन विकेट से हराया. रिंकू सिंह ने तूफानी पारी खेलते हुए 5 बॉल में लगातार 5 छक्के जड़कर मैच को ही पलट दिया. उन्होंने अपनी इस पारी में 21 गेंद में 6 छक्के और 1 चौका लगाकर 48 रन बनाए. रिंकू के अलावा वैंकटेश अय्यर ने 40 गेंद में 83 रन बनाए. अय्यर की इस पारी में 8 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. कप्तान नीतीश राणा ने 29 गेंद में 45 रन स्कोर किए.
रिंकू सिंह की इस पारी के आगे गुजरात के राशिद खान की हैट्रिक भी काम नहीं आई. राशिद खान ने आंद्रे रसेल को एक रन पर आउट करके पवेलियन भेज दिया था. उसके बाद सुनील नारायण और शार्दुल ठाकुर को जीरो पर आउट किया. राशिद खान ने आईपीएल के इस सीजन में पहली हैट्रिक अपने नाम की है. वहीं, सुनील ने 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट लिए और सुयश शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन पर एक विकेट चटकाया.
दोनों टीमों के इस सीजन में अब तक के प्रदर्शन की बात करें गुजरात टाइटन्स ने अपने दोनों मैचों में शानदार जीत हासिल की है, जिससे उसके हौंसले बुलंद थे. कोलकाता नाइट राइडर्स को सीजन के अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनों से पटखनी देकर यह टीम लय में दिखी थी. केकेआर चोटिल खिलाड़ियों से प्रभावित रही है. केकेआर की मजबूती उसके स्पिन गेंदबाज हैं. जिन्होंने दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया है.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान (कप्तान), मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स :जोश लिटिल, जयंत यादव, श्रीकर भरत, मोहित शर्मा, मैथ्यू वेड
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11
रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), एन जगदीशन, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती
सब्स्टीट्यूट प्लेयर्स :मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, डेविड विसे