दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IPL 2022, GT vs DC: शुभमन गिल की धाकड़ पारी, दिल्ली को मिला 172 रन का लक्ष्य - ipl latest news

आईपीएल 2022 के 10वें मुकाबले में इस समय दिल्ली कैपिल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 171 रन बनाया.

Gujarat Titans vs Delhi Capitals  GT vs Delhi  GT vs Delhi Match Report  Sports News  Cricket News  ipl latest news  ipl 2022
Gujarat Titans vs Delhi Capitals

By

Published : Apr 2, 2022, 9:13 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 9:29 PM IST

मुंबई:शुभमन गिल (84) और कप्तान हार्दिक पांड्या (31) की पारी की बदौलत पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 172 रनों का लक्ष्य दिया. जीटी ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. टीम की ओर से गिल और कप्तान हार्दिक ने सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी की. दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, खलील अहमद ने दो सफलताएं लीं, जबकि कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस को डीसी ने शुरुआत में ही झटका दिया. जब सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड (1) को मुस्तफिजुर ने कप्तान ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद, शुभमन गिल के साथ मिलकर विजय शंकर ने पावरप्ले तक टीम का स्कोर को एक विकेट के नुकसान पर 44 रन हो गया.

पावरप्ले के बाद गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने गुजरात को दूसरा झटका दिया, क्योंकि उन्होंने शंकर (13) बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस दौरान दोनों ने कुछ अच्छे शॉट लगाए. गिल ने 32 गेंदों में अपना आईपीएल का 11वां अर्धशतक पूरा किया. रन की गति को बढ़ाते हुए गिल ने 14वें ओवर में लगातार दो चौके मारकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें:IPL 2022, MI vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 23 रनों से हराया

इस बीच, हार्दिक चार चौके की मदद से 27 गेंदों में 31 रन बनाकर खलील के शिकार बन गए. इसी के साथ गिल और उनके बीच 47 गेंदों में 65 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया. इसके बाद डेविड मिलर ने गिल के साथ मिलकर कुछ ताबड़तोड़ शॉट खेले, जिससे 16 ओवरों में गुजरात ने तीन विकेट खोकर 136 रन बनाए. लेकिन गुजरात को 145 पर चौथा झटका लगा, जब 18वां ओवर डालने आए खलील की गेंद पर तेज गति से रन बनाने के चक्कर में गिल छह चौके और चार छक्के की मदद से 46 गेंदों में 84 रन बनाकर कैच आउट हो गए.

यह भी पढ़ें:MI vs RR: आईपीएल 2022 का पहला शतक बटलर के नाम, MI के सामने 194 रन का लक्ष्य

आखिरी के दो ओवर में मिलर और राहुल तेवतिया पर दिल्ली के गेंदबाजों ने दबाव बनाया, जिसके कारण 19वां ओवर फेंकने आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर तेवतिया को जीवनदान मिला और अगले ही गेंद पर तेवतिया ने छक्का जड़ दिया. लेकिन 20वां ओवर डालने आए मुस्तफिजुर की गेंद पर तेवतिया (14) ठाकुर को कैच थमा बैठे. इसके बाद मुस्तफिजुर ने अभिनव मनोहर (1) को भी स्लॉ गेंद पर अपना शिकार बनाया, जिससे गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए. मिलर 20 और राशिद खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली को लीग में दूसरी जीत के लिए 172 रन बनाने की जरूरत होगी.

Last Updated : Apr 2, 2022, 9:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details