दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs SRH : नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान - गुजरात टाइटन्स लैवेंडर कलर जर्सी

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 62वें मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी लैवेंडर कलर की नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. इसके पीछे का नेक कारण जानकर आप भी करेंगे गुजरात टाइटन्स की तारीफ

gujarat titans team
गुजरात टाइटन्स की टीम

By

Published : May 15, 2023, 8:32 PM IST

अहमदाबाद :सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को टाटा आईपीएल 2023 का 62वां मैच खेला गया. इस मैच में आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. वो अपनी गाढ़ी नीली जर्स के स्थान पर लैवेंडर कलर की जर्सी पहने हुए नजर आए. यह देखकर सब लोग हैरान रह गए. बता दें कि गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी इस मैच में एक नेक काम के लिए नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए लैवेंडर कलर की जर्सी पहनी.

कैंसर एक भयानक बीमारी है, जो जानलेवा भी हो सकती है. कैंसर कई कारणों से हो सकता है. देश में लाखों लोग कैंसर से पीड़ित होकर अपनी जान गंवाते हैं. देश के लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता की काफी कमी है. लोग कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जान नहीं पाते हैं और सही समय पर इलाज नहीं करा पाते हैं. इसी खतरनाक बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी अपनी नई लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर इस मैच में उतरे.

गुजरात टाइटन्स के आईपीएल 2023 में अब तक का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. आईपीएल की वर्तमान चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स को एक बार फिर से चैंपियन बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. गुजरात टाइटन्स में एक नहीं बल्कि कई मैच विनर खिलाड़ी हैं जो किसी भी परिस्थिति से अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं. गुजरात टाइटन्स की मजबूती उसके ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अब तक हमने देखा है कि हर एक मैच में गुजरात टाइटन्स का कोई अलग खिलाड़ी ही प्लेयर ऑफ द मैच बना है, इससे यह साबित होता है कि यह टीम किसी एक खिलाड़ी के ऊपर निर्भर नहीं है.

ये भी पढ़ें - Mohammad Kaif On MS Dhoni Retirement : धोनी ने काफी संकेत दिए हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details