अहमदाबाद :सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को टाटा आईपीएल 2023 का 62वां मैच खेला गया. इस मैच में आईपीएल चैंपियन टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. वो अपनी गाढ़ी नीली जर्स के स्थान पर लैवेंडर कलर की जर्सी पहने हुए नजर आए. यह देखकर सब लोग हैरान रह गए. बता दें कि गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी इस मैच में एक नेक काम के लिए नई जर्सी पहनकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए लैवेंडर कलर की जर्सी पहनी.
कैंसर एक भयानक बीमारी है, जो जानलेवा भी हो सकती है. कैंसर कई कारणों से हो सकता है. देश में लाखों लोग कैंसर से पीड़ित होकर अपनी जान गंवाते हैं. देश के लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता की काफी कमी है. लोग कैंसर के शुरुआती लक्षणों को जान नहीं पाते हैं और सही समय पर इलाज नहीं करा पाते हैं. इसी खतरनाक बिमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी अपनी नई लैवेंडर कलर की जर्सी पहनकर इस मैच में उतरे.