नई दिल्ली :गुजरात टाइटन्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराने के साथ ही IPL 2023 के इस सीजन में प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई. इस मुकाबले को जीतने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल को गले लगाया. इसके अलावा गुजरात के गेंदबाजों ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से हार्दिक का दिल जीत लिया. इसके चलते हार्दिक पांड्या ने टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि गेंदबाज उनके दिल के बहुत करीब हैं.
मैच जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि उनकी टीम ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 62 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हराकर मौजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया. उन्होंने 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 58 गेंद पर 101 रन बनाए. उनको 36 गेंद पर 47 रन बनाने वाले साईं सुदर्शन का अच्छा साथ मिला. टीम ने 9 विकेट पर 188 रनों का सम्मानजनक स्कोर बनाया. हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए.