नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने पहले सीजन में ही गुजरात टाइटंस ने इतिहास रच दिया था. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी थी. हार्दिक पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे थे लेकिन अपनी शानदार कप्तानी से एमएस धोनी और रोहित शर्मा की टीमों को पछाड़कर टाइटंस ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 16वें सीजन में भी टाइटंस फेवरेट लिस्ट में है. इस बार भी टाइटंस को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा.
आईपीएल 2023 में सभी टीमों को टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या से खासतौर से बचकर रहना होगा. पंड्या बल्ले से विध्वंसक साबित होने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी अपने चार ओवर शानदार तरीके से निकालते हैं. गुजरात टाइटंस में पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और सभी मैच विनर्स हैं. पिछले सीजन में हर मैच में एक नया मैच विनर खिलाड़ी निकल कर आया था. आईपीएल 2022 में कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के लिए सबसे ज्यादा 487 रन बनाए थे और 8 विकेट भी हासिल किए थे. टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल भी शानदार फॉर्म में हैं उनसे भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें हैं. गेंदबाजी की कमान एक बार फिर से तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथों में होगी.