नई दिल्ली : शुभमन गिल के लिए 2023 साल बहुत भाग्यशाली साबित हो रहा है. इस साल के इन चार महीनों में शुभमन ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं. आईपीएल के 62वें मैच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार शतक लगाकर गुजरात टाइटंस को मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफलता दिलाई. इससे पहले भी इस शुभमन गिल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं. शुभमन इस साल फॉर्म में हैं. अब दिग्गजों और क्रिकेटर्स का मानना है कि शुभमन वनडे वर्ल्डकप 2023 में भी अपने बल्ले से तबाही मचाएंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटन्स इस सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई. इस मैच में शुभमन गिल ने 58 गेंद में 13 चौके और 1 छक्का जड़कर 101 रन बनाए. शुभमन का यह आईपीएल में पहला शतक है. इस साल 2023 में शुभमन गिल अपने बल्ले से तबाही मचा रहे हैं. 2023 की शुरुआत से ही शुभमन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पांच सेंचुरी लगाई हैं. इसके साथ ही उन्होंने जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर वनडे क्रिकेट में एक दोहरा शतक भी लगाया है. कुल मिलाकर शुभमन 2023 में वनडे फॉर्मेट में 3 शतक लगा चुके हैं. वहीं, उन्होंने क्रिकेट के टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में एक-एक शतक जड़ा है. 2023 में शुभमन ने अपना पहला शतक 15 जनवरी को घरेलू मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ लगाया था. आईपीएल में गिल का चार महीने बाद 15 मई को सनराइजर्स के खिलाफ 6वां शतक है.