बेंगलुरु : गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 70वां मैच खेला जाना है. यह इस सीजन का आखिरी लीग मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करने पर ही वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पायेगी. लेकिन आरसीबी फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. कल से ही बैंगलुरु में बारिश पड़ रही है. पूरे मैदान पर कवर्स डले हुए हैं. मैच होना मुश्किल लग रहा है. जानिए अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो प्लेऑफ में कौन-सी टीम जगह बना पायेगी.
आरसीबी को होगा नुकसान
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच अगर बारिश के कारण धुल जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भारी नुकसान हो जायेगा. आरसीबी के अभी 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वॉइंट्स हैं, अंक तालिका में आरसीबी अभी चौथे स्थान पर है. इस मैच में जीत हासिल करने पर उसके 16 प्वॉइंट हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जायेगी. बता दें कि गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी है, उसे मैच के रद्द होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि 1 प्वॉइंट मिलने पर भी वह अंक तालिका में पहले स्थान पर ही बरकरार रहेगी.