दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

GT vs RCB : जानिए बारिश के कारण मैच रद्द होने पर कौन-सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी? - ipl 2023 playoffs

गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच पर बारिश के कारण रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. इस खबर में जानिए इस मैच के रद्द होने पर कौन-सी टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी..

gujarat titans vs royal challengers bangalore
गुजरात टाइटन्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

By

Published : May 21, 2023, 7:41 PM IST

बेंगलुरु : गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 70वां मैच खेला जाना है. यह इस सीजन का आखिरी लीग मैच है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए यह मैच बेहद ही महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मैच में जीत हासिल करने पर ही वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पायेगी. लेकिन आरसीबी फैन्स के लिए एक बुरी खबर है. कल से ही बैंगलुरु में बारिश पड़ रही है. पूरे मैदान पर कवर्स डले हुए हैं. मैच होना मुश्किल लग रहा है. जानिए अगर यह मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो प्लेऑफ में कौन-सी टीम जगह बना पायेगी.

आरसीबी को होगा नुकसान
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच अगर बारिश के कारण धुल जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भारी नुकसान हो जायेगा. आरसीबी के अभी 13 मैचों में 7 जीत के साथ 14 प्वॉइंट्स हैं, अंक तालिका में आरसीबी अभी चौथे स्थान पर है. इस मैच में जीत हासिल करने पर उसके 16 प्वॉइंट हो जाएंगे और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जायेगी. बता दें कि गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहले ही अपना स्थान पक्का कर चुकी है, उसे मैच के रद्द होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि 1 प्वॉइंट मिलने पर भी वह अंक तालिका में पहले स्थान पर ही बरकरार रहेगी.

मैच रद्द होने पर प्लेऑफ में पहुंच जायेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस ने सुपर संडे के पहले मैच में अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात दी. 14 मैचों में से 7 मैचों में जीत के साथ मुंबई इंडियंस के अब 16 अंक हो गए हैं. अगर आरसीबी और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जायेगा, जिससे आरसीबी के अंक 15 ही हो पाएंगे और मुंबई इंडियंस 16 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंच जायेगी.

ये भी पढ़ें - IPL 2023 में अच्छे प्रदर्शन से किया सबको प्रभावित, ये 6 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी खटखटा रहे राष्ट्रीय टीम का दरवाजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details