मुंबई:दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल में 2013 में ड्वेन ब्रावो और 2021 में हर्षल पटेल द्वारा आईपीएल सीजन में सर्वाधिक 32 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी क्षमता है.
बता दें कि चहल ने अपनी टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स पर सात रन से जीत दिलाने के लिए हैट्रिक सहित 5/40 विकेट लिए थे. चहल वर्तमान में आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 10.35 के औसत से 17 विकेट लिए हैं. चहल को शुक्रवार शाम को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने पर अपने टैली में और इजाफा करने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: प्वाइंट टेबल में मुंबई अब भी बेबस, चेन्नई की जीत के बाद ऐसी है अंक तालिका
स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम के हवाले से कहा, चहल ने अविश्वसनीय गेंदबाजी की है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, उनके और विकेट लेने की उम्मीद है. उन्होंने अपनी गति का अच्छी तरह से उपयोग किया है. मैंने उन्हें गेंद को घुमाते हुए देखा है. उसके पास रॉयल्स को आगे बढ़ाने की पूरी क्षमता है. वह एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ब्रावो के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
यह भी पढ़ें:मुझे धोनी पर पूरा भरोसा था कि वह टीम को जीत दिलाएंगे : जडेजा
स्मिथ को लगता है कि दिल्ली के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद कप्तान ऋषभ पंत के लिए एक मूल्यवान गेंदबाज साबित हो सकते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले टिम सीफर्ट के कोरोना होने के बावजूद, दिल्ली ने पंजाब किंग्स को नौ विकेट से हराने के लिए एक ऑलराउंड प्रदर्शन किया, जहां खलील ने 2/21 विकेट लिए. खलील ने 14.30 के औसत से 10 विकेट लेकर आईपीएल 2022 के विकेट लेने वालों की सूची में सातवें स्थान पर बैठे हैं.