दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शुभमन गिल के फैन बने पैट कमिंस, जमकर बांधे तारीफों के पुल - आईपीएल 14

पैट कमिंस ने कहा, ''वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह युवा है और खेल को खेल की तरह लेता और वास्तव में तनावमुक्त रहता है. वह क्रिकेट या जिंदगी को बहुत गंभीरता से नहीं लेता. उसके साथ रहने में मजा आता है.''

Shubman Gill
Shubman Gill

By

Published : Apr 9, 2021, 9:33 AM IST

चेन्नई: कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की जमकर तारीफ की है. कमिंस के अनुसार यह भारतीय सलामी बल्लेबाज जिस तरह से मैच के दौरान भी तनावमुक्त रहता है वह उन्हें पसंद है.

पैट कमिंस ने केकेआर के इंस्टाग्राम लाइव कार्यक्रम में कहा, ''वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है. वह युवा है और खेल को खेल की तरह लेता और वास्तव में तनावमुक्त रहता है. वह क्रिकेट या जिंदगी को बहुत गंभीरता से नहीं लेता. उसके साथ रहने में मजा आता है.''

शुभमन गिल ने अभी तक टीम इंडिया के लिए सात टेस्ट मैच खेले हैं और 34.36 की औसत के साथ 378 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम पर तीन अर्धशतक भी दर्ज है. हालांकि, अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में वो राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी छाप नहीं छोड़ा पाए हैं और चार वनडे मैचों में 16.33 की औसत के साथ सिर्फ 49 रन बनाए हैं.

IPL 2021: एक नजर में देखें आईपीएल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रिकॉर्ड

याद दिला दें कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमिंस और गिल के बीच आपस में प्रतिद्वंदिता देखने को मिली थी, लेकिन अब आईपीएल में दोनों एक ही टीम से खेलते नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details