नई दिल्ली : आईपीएल 2023 के 43वें मैच के बाद विराट कोहली फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. इस मुकाबले में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 18 रन से जीत दर्ज की थी. मैच जीतने के चलते किंग कोहली चर्चा में नहीं आए हैं. इसकी वजह कुछ और ही है. मुकाबले के बाद कोहली और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जबरदस्त कहासुनी हुई. उसके बाद कोहली को गुस्सा आ गया और फिर बबाल हो गया. अब इस विवाद के बाद कोहली ने इशारों में कई लोगों पर निशान साधा है.
सोमवार 1 मई को इकाना मैदान में मैच के बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जो कि सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इस कहासुनी के बाद विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कोहली ने पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस को कोट किया है, जिन्होंने 161 से 180 ईस्वी तक शासन किया था. वो एक फिलॉसफर भी थे. इस स्टोरी के माध्यम से पूर्व कप्तान कोहली ने एक मैसेज दिया है. जिसमें लिखा है कि 'हम जो कुछ भी सुनते हैं वह एक राय है, फैक्ट नहीं, हम जो कुछ भी देखते हैं, वह एक संदर्भ में होता है, यह जरूरी नहीं कि सच हो'.