अहमदाबाद: पंजाब किंग्स ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL के 14 वें सीजन के 26 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से हराकर अंकतालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.
पंजाब की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और टीम अब छह अंकों के साथ तालिका में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बैंगलोर को सात मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और टीम 10 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर कायम है.