नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 में 8 मैचों में से 5 मैचों में जीत दर्ज की है. इस सत्र में सीएसके की ताकत इस बात में रही है कि कैसे उसके बल्लेबाज परफॉर्म कर रहे हैं और कैसे कप्तान एमएस धोनी अपने संसाधनों का परफेक्शन के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने धोनी की अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिए सराहना की और कहा कि वह अपने टीम साथियों के साथ-साथ अपना भी ध्यान रख रहे हैं क्योंकि घुटने की चोट उन्हें लगातार परेशान कर रही है.
स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट लाइव पर मांजरेकर ने कहा, 'एमएस धोनी एक चालाक क्रिकेटर हैं. वह अपनी हदों को जानते हैं. हमने इस सत्र में उनका एक नया अवतार देखा है, पहले वह टीम को संभाला करते थे लेकिन इस वर्ष वह खुद को भी संभाल रहे है'.
चेन्नई के लिए इस सत्र में बड़ा पॉजिटिव आलराउंडर शिवम दुबे की बल्लेबाजी रही है. बाएं हाथ का यह लम्बा बल्लेबाज इस आईपीएल में बड़े मजे में बड़े छक्के मार रहा है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री भी मुम्बई के इस बल्लेबाज से काफी प्रभावित नजर आये हैं. शास्त्री ने कहा, 'शिवम दुबे के पास रेंज और पावर है. वह लम्बे हैं और बड़ी आसानी से अपनी जगह खड़े-खड़े छक्के मार सकते हैं. उनकी यह विशेषता उन्हें खतरनाक बल्लेबाज बनाती है. कप्तान की तरफ से उन्हें मारने का लाइसेंस मिला हुआ है'.