दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Parthiv Patel On Hardik Pandya : पार्थिव पटेल ने दी हार्दिक पांड्या को सलाह, बोले- अगर कुछ जोखिम लिया होता तो मैच जीत जाते - आईपीएल 2023

Gujarat Titans vs Delhi Capitals : गुजरात टाइटंस के आईपीएल का 44वां मैच हारने के बाद पार्थिव पटेल ने कप्तान हार्दिक पांड्या को एक नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक मैच के दौरान कुछ जोखिम लेते तो शायद गुजरात मुकाबला जीत जाती.

Hardik Pandya
हार्दिक पांड्या

By

Published : May 3, 2023, 3:17 PM IST

Updated : May 3, 2023, 3:32 PM IST

नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटंस अपने होमग्राउंड पर 5 रन से हार गई. इस मुकाबले में बुरे दौर से गुजर रही डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की. इस मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने गुजरात फ्रैंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक सलाह दी है. पार्थिव का कहना है कि अगर हार्दिक ने थोड़ा जोखिम उठाया होता तो गुजरात टीम यह मुकाबला आसानी से जीत सकती थी. लेकिन हार्दिक कहीं चूक गए नहीं तो यह मैच घरेलू टीम के पक्ष में जा सकता था.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. इस चुनौतीपूर्ण स्कोर के लिए गुजरात टाइटंस को भी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम के हाथों हार ही लगी. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी गुजरात टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन पाई. हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर में एनरिक नार्जे की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर मैच को रोमांचक बना दिया था. लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा ने 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर गुजरात को जीतने का मौका नहीं दिया.

पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की. मैच आखिर तक गया क्योंकि हार्दिक ने कोई जोखिम नहीं लिया. 130 के स्कोर का पीछा करते हुए वे एक-दो ओवर पहले मैच को समाप्त कर सकते थे. लेकिन जब आप 53 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाएं तो आपकी टीम से जीतने की उम्मीद की जाती है. हार्दिक ने लगभग आधे रन बनाए और जो भी बॉउंड्री लगाई, वह सब बैकफुट पर लगाई. वह चीजों को होने देने का इन्तजार कर रहे थे. इशांत शर्मा ने सनसनीखेज आखिरी ओवर डाला और इस ओवर में तेवतिया का महत्वपूर्ण विकेट लिया. गुजरात को इस ओवर में 12 रन की जरूरत थी, लेकिन इशांत ने केवल 6 रन दिए.

पढ़ें-LSG VS CSK Match Preview : धोनी के दावं पर खेलेगी सीएसके, केएल राहुल की जगह इस खिलाड़ी की होगी एंट्री!

(आईएएनएस)

Last Updated : May 3, 2023, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details