नई दिल्ली : आईपीएल 2023 का 44वां मैच गुजरात टाइटंस अपने होमग्राउंड पर 5 रन से हार गई. इस मुकाबले में बुरे दौर से गुजर रही डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की. इस मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने गुजरात फ्रैंचाइजी के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक सलाह दी है. पार्थिव का कहना है कि अगर हार्दिक ने थोड़ा जोखिम उठाया होता तो गुजरात टीम यह मुकाबला आसानी से जीत सकती थी. लेकिन हार्दिक कहीं चूक गए नहीं तो यह मैच घरेलू टीम के पक्ष में जा सकता था.
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे. इस चुनौतीपूर्ण स्कोर के लिए गुजरात टाइटंस को भी संघर्ष करना पड़ा. लेकिन हार्दिक पांड्या की टीम के हाथों हार ही लगी. अपने टारगेट को पूरा करने उतरी गुजरात टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 125 रन पाई. हार्दिक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 19वें ओवर में एनरिक नार्जे की गेंदों पर लगातार तीन छक्के मारकर मैच को रोमांचक बना दिया था. लेकिन अनुभवी इशांत शर्मा ने 20वें ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी कर गुजरात को जीतने का मौका नहीं दिया.